Meerut Gang Rape: मेरठ में अकेली पाकर 9वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, स्कूल से लौटते समय दो छात्रों की शर्मनाक करतूत
Gang Rape Case: दोनों छात्र पिछले कई दिनों से बेटी का पीछा कर रहे थे. डर की वजह से बेटी ने स्कूल अकेले जाना छोड़ दिया था. भाई बहन को रोजाना स्कूल छोड़ने और लेने जाता था.
UP Gang Rape Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में गैंगरेप (Gang Rape) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि थाना रोहटा क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ दो छात्रों ने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया. रोहटा थाने के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि घटना शनिवार दोपहर की है. पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी दोनों छात्रों को ढूंढ रही है. उन्होंने बताया कि पीड़िता और आरोपी दोनों छात्र नाबालिग हैं.
नौवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप
पीड़ित छात्रा का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. पिता ने बताया कि 14 वर्षीय बेटी गांव के एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है. दोनों छात्र पिछले कई दिनों से बेटी का पीछा कर रहे थे. बेटी बाहर जाते समय भाई को साथ ले जाती थी. भाई बहन को रोजाना स्कूल छोड़ने और लेने जाता था. शनिवार को छात्रा के भाई को किसी कारण बाहर जाना पड़ा. इसलिए भाई बहन को स्कूल लेने नहीं गया. छुट्टी होने के बाद बिटिया स्कूल से अकेले चल पड़ी.
12वीं के दोनों छात्र हुए फरार
अकेलेपन का फायदा उठाकर 12वीं कक्षा के दोनों छात्रों ने बेटी का रास्ता रोक लिया और गलत नियत से जबरदस्ती खेत में ले गए. दोनों छात्रों ने बारी-बारी से बेटी के साथ गलत काम किया. छात्रा ने दोनों आरोपियों से छोड़ देने की गुहार लगाई. फिर भी आरोपियों का दिल नहीं पसीजा. चीखने-चिल्लाने की आवाज पर खेत में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए. किसानों के पहुंचने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. सनसनीखेज घटना के बाद पीड़ित छात्रा का इलाज घर पर चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर फरार दोनों छात्रों की तलाश में जुट गई है.