Kanpur News: वरिष्ठ IAS अधिकारी के सरकारी आवास पर धर्मांतरण की क्लास, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Kanpur News: कानपुर से वरिष्ठ आईएएस इफ्तखारुद्दीन के सरकारी आवास में धर्मांतरण की क्लास चलाई जा रही है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Kanpur News: कानपुर से वरिष्ठ आईएएस के सरकारी आवास में धर्म परिवर्तन की पाठशाला का वीडियो वायरल हुआ है. आईएएस इफ्तखारुद्दीन के सरकारी आवास के वीडियो में इस्लाम के कट्टरवादियों की सजी महफिल दिख रही है. सीनियर आईएएस इफ्तखारुद्दीन अपने सरकारी आवास में एक धर्मगुरु के साथ कुछ लोगों के सामने इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे बता रहे है.
वीडियो में इस्लामिक धर्मगुरु उपस्थित लोगों को इस्लाम धर्म कबूल करने के फायदे बताने के साथ कई मन गढ़ंत कहानियां भी सुना रहा है. वह बताता है कि इस्लाम मे बहन-बेटियों को जलाया नहीं जाता. वह आगे बोलता है कि अल्लाह ने हमें उत्तर प्रदेश के तौर पर ऐसा सेंटर दिया है जहां से पूरे देश और पूरी दुनिया मे काम कर सकते है.
वहीं सीनियर आईएएस इफ्तिखारुद्दीन भी वहां बैठे लोगों को इस्लामिक कट्टरता का पाठ पढ़ा रहे हैं कि 'दुनिया के इंसानो से ऐलान करो की अल्लाह की बादशाहत और निज़ामियात पूरी दुनिया मे कायम करनी है.' मुस्लिम धर्मगुरु जब आईएएस के सरकारी आवास में कट्टरता का पाठ पढ़ा रहा है, उस वक़्त आईएएस इफ्तिखारुद्दीन जमीन पर बैठे नज़र आये.
गिनाए धर्मांतरण के फायदे
वायरल वीडियो में इस्लामिक धर्मगुरु दावा करता है कि पिछले दिनों पंजाब के एक भाई ने इस्लाम कुबूल किया तो मैंने उनको दावत (बुलावा) नहीं दी थी. इस्लामिक वक्ता ने कहा 'उन्होंने इस्लाम कुबूल किया तो मैंने उनसे कहा कि तुमने इस्लाम कुबूल क्यों किया. जिस पर उन्होंने कहा कि बहन की मौत के कारण इस्लाम कबूल किया है. क्योंकि जब उसको मरने पर जलाया गया तो वह कपड़ा जल गया वह निर्वस्त्र हो गई सब देख रहे थे. मुझे बहुत शर्म आई मैं वहां से निकल गया फिर मैंने सोचा कि आज तो मेरी बहन को लोग देख रहे हैं, मेरी बेटी भी है कल उसको भी लोग देखेंगे मरने के बाद यह भी ऐसे ही जलेगी. फिर मेरे दिल में आया कि इस्लाम से अच्छा कोई धर्म नहीं है. मुझे कुबूल कर लेना चाहिए. ऐसे लोग इस्लाम कुबूल कर रहे हैं ऐसी ऐसी चीजें जरिया बन रही हैं. लोगों के इस्लाम कबूल करने के लिए.
इस पूरे मामले में IAS इफ्तिखारुद्दीन के दो पुराने वीडियो में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के बारे में बता रहे है. दूसरे वीडियो में बोला गया है कि पूरी दुनिया के इंसानों को अल्लाह और रसूल के बारे में बताओ और उनके मिशन को आगे बढ़ाएं. पूरे ज़मी पर अल्लाह का निज़ाम दाखिल होना है. कैसे होगा यहां पर जो इंसान बैठे हैं इनको यह काम करना चाहिए, जरूर करना चाहिए नहीं तो अल्लाह इनको पकड़ेगा.
इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra News: गड्ढों से भरी मुंबई की सड़कों पर निकलीं मेयर, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दी ये चेतावनी
West Bengal: मुकुल रॉय के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचे शुभेंदु अधिकारी, की ये मांग