Dehradun Quarantine Centre and Classroom: एक तरफ क्लासरूम और दूसरी तरफ क्वारंटीन सेंटर, ये हालात है राजधानी देहरादून के स्कूल की. हम बात राजधानी देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां की कर रहे हैं जहां छात्राएं स्कूल आने के बाद घंटों ग्राउंड में खड़ी रहीं. बालिकाएं क्लासरूम में नहीं जा सकी वजह थी कि उनके स्कूल को कोरोना के बढ़ते मामलों के दौरान क्वारंटीन सेंटर बनाया गया था और यहां अभी भी आइटीबीपी के कई जवान मौजूद हैं, जो क्वारंटीन किए गए हैं. ऐसे में स्कूल पहुंची तमाम छात्राएं घंटों तक ग्राउंड में ही खड़ी रहीं. आनन-फानन में प्रिंसिपल ने लैब को खुलवाया और छात्राओं को वहां बैठाया गया.


नहीं नजर आई व्यवस्था
एक अगस्त से प्रदेश भर में स्कूल खुलने के बाद छात्रों में काफी उत्साह देखा गया. हालांकि, पहले दिन छात्रों की संख्या काफी कम थी. कुछ स्कूलों की संवेदनहीनता इस तरह से नजर आई कि स्कूल खुलने के बावजूद भी स्कूल में किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी. 


छात्राएं घंटों तक स्कूल के ग्राउंड में ही खड़ी रहीं
राजधानी देहरादून के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अजबपुर कलां में आइटीबीपी का आज भी क्वारंटीन सेंटर बना है. सुबह जब छात्राएं स्कूल पहुंची तो उनके बैठने की व्यवस्था ही नहीं थी. लॉक खोलने का वक्त सुबह 9 बजे का था लेकिन सुबह 9:30 बजे तक ना तो प्रिंसिपल पहुंची थी और ना ही अन्य टीचर. 9:30 बजे के बाद जैसे ही छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो मालूम पड़ा कि स्कूल तो अभी क्वारंटीन सेंटर बना हुआ है. जिन कमरों में बैठकर पढ़ाई की जानी थी उनमें आइटीबीपी जवान क्वारंटीन किए गए हैं. छात्राओं के बैठने की सीटों को बाहर बरामदे में रखा गया है और कमरों के अंदर बेड लगे हैं. क्लास रूम खाली ना होने की वजह से स्कूल पहुंची छात्राएं घंटों तक स्कूल के ग्राउंड में ही खड़ी रहीं.


पहले ही करा दिया गया था अवगत 
जब इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो एक हफ्ते पहले संबंधित अधिकारियों और आईटीबीपी के अधिकारी को इस संबंध में अवगत करा चुकी थी. पहले बताया गया था कि एक अगस्त से स्कूल खुलने जा रहे हैं, तो वे अपने क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्था अलग से कर लें. लेकिन, स्कूल खुल गए हैं उसके बावजूद भी यहां क्वारंटीन सेंटर बना है जिस वजह से स्कूल आ रही छात्राओं को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.


ये भी पढ़ें:  


यूपी के पूर्व मंत्री करने जा रहे हैं छठी बार शादी ! तीसरी पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप