'पलक झपकते ही विरोधी को 'क्लीन बोल्ड' कर सकते हैं', पुष्कर सिंह धामी को लेकर बोले राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने पिछली दो बार भी धामी की प्रशंसा क्रिकेट के शब्दावली में की थी. एक बार धामी को धाकड़ बल्लेबाज बताने के अलावा दूसरी बार सिंह ने उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की तरह अच्छा 'फिनिशर' बताया था.
Dehradun News: पुष्कर सिंह धामी को 'धाकड़ बल्लेबाज' बता चुके रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में उनके प्रदर्शन की प्रशंसा के लिए क्रिकेट की शब्दावली का उपयोग किया. देहरादून के गुनियाल गांव में बनने वाले सैन्यधाम के शिलान्यास के मौके पर सिंह ने कहा, ''जब मैं पिछली बार उत्तराखंड आया था तो मैंने उन्हें एक धाकड़ बल्लेबाज बताया था लेकिन इस बार यहां आने से पहले जब मैं छोटी सी अवधि में उनके द्वारा किए गए कार्यो की सूची देख रहा था तो मैं कहना चाहता हूं कि वह न केवल धाकड़ बल्लेबाज हैं बल्कि एक अच्छे गेंदबाज भी हैं जो पलक झपकते ही अपने विरोधी को क्लीन बोल्ड कर सकते हैं.''
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछली दो बार भी धामी की प्रशंसा क्रिकेट के शब्दावली में की थी. एक बार धामी को धाकड़ बल्लेबाज बताने के अलावा दूसरी बार सिंह ने उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की तरह अच्छा 'फिनिशर' बताया था.
सैन्य धाम उत्तराखंड की सैन्य परम्परा का प्रतीक बनेगा- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड की वादियों में हमेशा से शौर्य, साहस और पराक्रम के क़िस्से सुने और सुनाये जाते हैं. यहां चार धाम हैं, गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्री धाम और केदार धाम. अब उत्तराखण्ड सरकार ने एक सैन्य धाम की स्थापना का संकल्प लिया है. मैं इसके लिए प्रदेश सरकार को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि यह सैन्य धाम उत्तराखण्ड की सैन्य परम्परा का प्रतीक बनेगा. यही कारण है कि यहां पर उत्तराखण्ड के कोने-कोने से वीरगति को प्राप्त हुए 1734 सैनिकों के आंगन की मिट्टी लाई गई है. यह कोई छोटा काम नहीं है.
यह भी पढ़ें-
चुनाव लड़ने को लेकर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, राजनीतिक पार्टियों को दी ये चेतावनी