उत्तराखंड: मसूरी में टीकाकरण का दूसरा चरण, सफाई कर्मचारियों को लगी वैक्सीन
कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में मसूरी में सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लगवाने आए कर्मचारी काफी खुश दिखाई दिए.
मसूरी. पहाड़ों की रानी मसूरी में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण हुआ. दूसरे चरण में मसूरी नगर पालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लगवाने आए कर्मचारियों में खुशी की लहर देखी गई. कर्मचारियों ने खुशी जताते हुए कहा कि सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंट लाइन में काम करने वाले लोगों को खासी तवज्जो दी गई है. इसी के तहत मसूरी में भी सफाई कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है जिसके लिये वह सरकार के आभारी हैं.
पहले चरण में लगी थी 100 कर्मचारियों को वैक्सीन बता दें मसूरी में पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के 100 कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी. दूसरे चरण में सफाई कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. मसूरी कोविड-19 इंचार्ज डा. प्रदीप राणा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाये जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शासन स्तर से जारी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन की दो खुराक लगनी है. दूसरी खुराक पहली खुराक के 28 दिन बाद लगाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे चरण में वैक्सीन लगाये जाने वाले लोगों का नाम, पद, उम्र, पता, पहचान पत्र और संबंधित विभाग का नाम दर्ज किया है. सीएमओं कार्यलाय से जारी लिस्ट के दर्ज लोगों के नाम के अनुसार की कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: