Cleaning Campaign in Kanpur: आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में कानपुर नगर निगम (Nagar Nigam) ने सफाई का महाअभियान को शुरू किया है. महापौर प्रमिला पांडे (Pramila Pandey) और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन सड़क पर उतरे और हाथों में झाड़ू थामकर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया. इस दौरान नगर निगम ने लगातार रिकॉर्ड 170 घंटे का सफाई अभियान शुरू किया. महाअभियान सुबह 8 बजे आनंदेश्वर मंदिर के पास से शुरू किया गया और गांधी जयंती पर मोतीझील परिसर में 170 घंटे बाद समाप्त होगा. 


खुद महापौर प्रमिला पांडे और नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन अपने हाथों में झाड़ू थामी और परमट मंदिर के पास सफाई अभियान की विधिवत शुरुआत की. इस मौके पर सफाईकर्मियों समेत नगर निगम की पूरी टीम मौजूद रही. इस सफाई अभियान की निगरानी एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम करेगी. दरअसल इस कार्यक्रम को महात्मा गांधी की 152 वी जयंती पर अमृत महोत्सव के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम 170 घंटे का महा अभियान चला रहा है.


नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि नगर निगम 170 घंटे के इस सफाई महाअभियान के साथ ही अपने पुराने रिकॉर्ड को भी सुधारने जा रहा है. नगर निगम ने साल 2018 में लगातार 111 घंटे सफाई अभियान चलाकर रिकॉर्ड बनाया गया था। जो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था, लेकिन इस रिकॉर्ड को साल 2019 में मेरठ में लगातार 167 घंटे का सफाई अभियान चलाकर तोड़ा गया था. उन्होंने बताया कि देश में लगातार सफाई अभियान चलाने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड मेरठ नगर निगम के पास फिलहाल है जिसे तोड़ने के लिए कानपुर नगर निगम ने आज से सफाई के महा अभियान की शुरुआत की है.


110 वार्ड में चलेगा अभियान
सफाई का महाअभियान कानपुर महानगर के सभी 110 वार्ड में चलाया जाएगा. कानपुर नगर निगम के इस अभियान में बुलंदशहर की एक समाज सेवी संस्था भी भरपूर सहयोग कर रही है. अभियान में 6-6 घंटे की शिफ्ट लगाई जाएगी. नगर निगम के 30 सफाईकर्मी और समाजसेवी संस्था के 10 सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रतिदिन चार-चार टीमें सड़कों और नालियों की सफाई कर कूड़ा उठाएगी. इसके साथ ही क्षेत्रवासियों को भी साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया जाएगा. हर टीम में नगर निगम से मॉनिटरिंग करने के लिए सैनिटरी अधिकारी भी तैनात किए गए हैं.



ये भी पढ़ें:


Narendra Giri Death Case: सीबीआई आज से शुरू करेगी जांच, 20 सदस्यों की टीम पहुंची प्रयागराज


UP Election 2022: सपा नेता बोले- विधानसभा चुनाव में SP-BJP की सीधी लड़ाई, सरकार का जाना तय