मेरठ: लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कॉलेज प्रबंधन पर वेतन रोकने और कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल का एलान करते हुए कॉलेज परिसर में धरना दे दिया. वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कर्मचारियों की तरफ से लगाए गए आरोपों को गलत बताया है.
हड़ताल का एलान
बुधवार को मेडिकल कॉलेज में तैनात सफाई कर्मचारियों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कॉलेज परिसर में धरना दे दिया. कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है. कॉलेज प्रबंधन की तरफ से बिना किसी कारण के कर्मचारी को काम से हटा दिया जाता है. शिकायत करने पर कर्मचारियों की कोई सुनवाई भी नहीं की जाती है. कर्मचारियों का ईएसआई और पीएफ तो काटा जा रहा है, मगर उसके विषय में कर्मचारियों को कोई जानकारी नहीं दी जा रही. कर्मचारियों ने समस्याओं का समाधान ना होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है.
ठेके पर रखे गए हैं कर्मचारी
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि इन कर्मचारियों को एक कंपनी की तरफ से ठेके पर रखा गया है. जिसका भुगतान कंपनी को किया जाता है. कंपनी हर महीने कर्मचारियों के अकाउंट में उनका वेतन भेज रही है. प्राचार्य ने कर्मचारियों की हड़ताल को कुछ कर्मचारी नेताओं की कारगुजारी बताते हुए लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
ये भी पढ़ें: