गोरखपुर: जनसंवाद कार्यक्रम के तहत गोरखपुर के रामगढ़ताल के पास खाकीधारियों ने सफाई अभियान चलाया. यहां पर सोशल वर्क के माध्‍यम से पुलिस को जनता के बीच सहज और सरल बनाने के लिए इसका आयोजन किया गया. पद संभालते ही, अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार के नेतृत्‍व में नारी शक्ति ने श्रमदान किया. जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत रामगढ़ ताल से श्रमदान का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो आगे भी जारी रहेगा. इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने 14 फरवरी को पुलवामा शहीदों को नमन भी किया.


स्वच्छता मिशन के आगे बढ़ाने का कार्यक्रम


नवागत अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार नारी शक्ति के द्वारा जल शक्ति रामगढ़ताल नौकायन के आसपास श्रमदान महिला आरक्षियों ने श्रमदान किया. एडीजी अखिल कुमार के साथ आईजी/डीआईजी राजेश डी. मोदक राव और अन्‍य अधिकारियों के साथ 108 महिला रिक्रूट जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने के उद्देश्‍य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यभार ग्रहण करने के पहले दिन स्वच्छता का अभियान चलाकर रामगढ़ ताल नौकायान से श्रमदान अभियान का शुभारंभ किया.


इस अवसर पर एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि, यहां गोरखपुर में आज शुरुआत की है. दो से तीन मिशन को आगे बढ़ाना है. पुलिस और जनता के बीच संवाद बढ़े. उन्‍होंने कहा कि पुलिस सिविक एक्‍शन भी साथ में करे. वे फोर्स को संदेश देना चाह रहे हैं कि श्रमदान करके जनता के साथ संवाद स्‍थापित किया जा सके.


रामगढ़ताल पर कचरा


गोरखपुर का रामगढ़ताल बहुत ही महत्वपूर्ण स्‍थान है. जल जीवन मिशन और स्‍वच्‍छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है. नारी शक्ति का इस कार्य में प्रयोग किया गया है. ट्रेनी महिला आरक्षी यानी नारी शक्ति और जलशक्ति को जोड़कर हमने आज यहां पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. उन्‍होंने कहा कि यहां आते समय रास्‍ते में लोगों के द्वारा फेंके गए कचरों को देखा.


शहर को रखना होगा स्वच्छ 


गोरखपुर के लोगों को इस शहर को स्‍वच्‍छ रखना होगा. ये उनका अपना शहर है. इसके लिए लोगों में जागरूकता लानी जरूरी है. जल के स्रोतों को सुरक्षित और संरक्षित रखना है. जल है, तो जीवन है. जल दूषित हुआ, तो आगे आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत परेशानी होगी. उन्‍होंने कहा कि इस तरह के अभियान हम करते रहेंगे. लोगों को हम आह्वान करेंगे, कि वे हमारे साथ आएं और जुड़े. जिसके पास भी कोई राय हो कि इसमें हम कुछ नया कर सकते हैं, वे हमारे साथ आएं और हम इस शहर को स्‍वस्‍थ बनाएं. इस संदेश को आगे बढ़ाएं.


पुलिस और जनता के बीच संवाद


पुलिस और जनता के बीच संवाद बढ़ाने के लिए जनता के साथ मिलकर सामाजिक कार्य करना जरूरी है. जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री के मिशन के तहत प्रदेश सरकार भी इसके प्रति तरह तरह के अभियान चला रही है. स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के तहत जनता से संवाद के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत जनता को जागरूक किया जा रहा है. साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें.


इस मौके पर पुलिस महानिदेशक राजेश डी मोडक राव, पुलिस अधीक्षक नगर/ कार्यवाहक एसएसपी सोनम कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ कैम्पियरगंज राहुल भाटी, सीओ कैंट सुमित शुक्ला, सीओ ट्रैफिक नीतेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक उमेश दुबे, आरडीसी प्रभारी अजय कुमार मौर्य, चौकी प्रभारी अंजनी कुमार यादव सहित आरटीसी और लाइन के स्टाफ़ अन्य मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें.


अंबेडकर महासभा ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिये चांदी की ईंट दान की, अबतक 4 कुंटल से ज्यादा आया सोना-चांदी