बलिया. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में घुसकर क्लर्क की पिटाई का मामला सामने आया है. क्लर्क की पिटाई का आरोप कॉलेज मैनेजर पर लगा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में कॉलेज मैनेजर क्लर्क की पिटाई करता दिख रहा है. पिटाई के दौरान आरोपी मैनेजर ने असलहा निकलाने की भी कोशिश की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.


क्या है मामला?
दरअसल, बीते साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में रामदेव इंटर कॉलेज से परीक्षा के दौरान नकल सामग्री पकड़ी गई थी. नकल सामग्री पकड़े जाने के बाद जांच दल में क्लर्क अनिरुद्ध भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि तभी से मैनेजर राकेश, अनिरुद्ध पर बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने का दबाव बना रहा था. इस दौरान मैनेजर और अनिरुद्ध के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई.


कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन
वहीं, इस घटना के बाद कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. अपनी मांग को लेकर उन्होंने धरना भी दिया.


क्या बोली पुलिस?
पुलिस ने कहा कि रामदेव इंटर कॉलेज का प्रबंधक राकेश सिंह की ओर से सहायक लिपिक अनिरुद्ध आर्य के साथ अभद्रता और मारपीट की शिकायत मिली है. सीसीटीवी फुटेज की जांच कर थाना कोतवाली बलिया में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.



4 फरवरी को चौरी चौरा शताब्‍दी महोत्‍सव की होगी शुरुआत, पीएम मोदी जारी करेंगे डाक टिकट


पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार, कागजों में हुआ शौचालयों का निर्माण