गाजियाबाद. यूपी, बिहार में खराब कानून व्यवस्था को लेकर राज्यों के राज्यपालों से रिपोर्ट ना मांगने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर सवाल उठाने वाले एक सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. राजस्व विभाग के क्लर्क को सेवा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. आरोपी का नाम बिजेंद्र सिंह बताया जा रहा है.


क्लर्क बिजेंद्र सिंह ने व्हाट्सएप पर स्टेटस डाल कर कहा था कि दोनों राज्यों में जंगल राज कायम है. बिजेंद्र सिंह ने अपने स्टेटस में सवाल किया कि राष्ट्रपति कोविंद अपने पूर्ववर्ती केआर नारायणन की तरह ठोस फैसले क्यों नहीं ले रहे हैं, जबकि दोनों ही दलित हैं. कर्मचारी ने सवाल किया कि राष्ट्रपति कोविंद कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपालों से रिपोर्ट क्यों नहीं मांग रहे हैं.


जांच के बाद क्लर्क निलंबित
कर्मचारी के इस व्यवहार पर टिप्पणी करते हुए जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने कहा कि उपजिलाधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह द्वारा की गई जांच के आधार पर राजस्व विभाग के क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश कर्मचारी सेवा नियम, 1956 का स्पष्ट उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि क्लर्क के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिये गए हैं.


ये भी पढ़ें:


महराजगंज: जेलर को चिट्टी लिखकर कैदियों ने जेल में ही रहने की लगाई गुहार, बेहद दिलचस्प है वजह


कोरोना ने दिया दर्द, मां की मौत के बाद अनाथ हुए चार मासूम...इतने बुरे हालात में भी नहीं टूटा इन बच्चों का हौसला, पढ़ें खबर