1.

लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर की मौजूदगी में दोपहर 2.30 बजे होगी। इस बैठक में हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने की अपील की जाएगी।

2.

बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत, आबकारी निरीक्षक हुए गिरफ्तार उसी के साथ 15 अफसरो को सस्पेंड किया गया। शराब ह्त्या कांड में एक आरोपी अभी भी पुलिस गरिरफ़्त से दूर है।

3.

राजबब्बर आज करेंगे लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा बैठक। यूपी कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन में दोपहर 2. 30 होगी बैठक।

4.

सीएम योगी ने नवनिर्वाचित सांसदों को कल दिया लंच। इसी मौके पर सभी सांसदों ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताया। साथ ही ये चर्चा भी की गई कि आने वाले समय में किस प्रकार अपने क्षेत्र में काम करना है।

5.

उत्तर प्रदेश बीएड 2019 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। साथ अभ्यर्थियों की रैंक भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज के विनोद कुमार दुबे ने टॉप किया है। वहीं, वाराणसी के अरुण कुमार चौरसिया को दूसरा व बरेली के सुनील कुमार को तीसरा स्थान मिला है।

6.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के चार लोगों समेत 10 की मौत हो गई है। सीएम योगी ने मौत पर दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं।

7.

बीएसपी के साथ गठबंधन करने के बावजूद लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद समाजवादी पार्टी में समीक्षाओं का दौर जारी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ पार्टी मुख्यालय पर पार्टी नेताओं की बैठक ली। इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मौजूद रहे।

8.

उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट से गठबंधन के उम्मीदवार अतुल राय को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने राय की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अतुल राय ने अपनी याचिका वापस ले ली है। इससे पहले उन पर एक मई को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।

9.

लखनऊ की हाई कोर्ट ने कानपुर की एलडीए कॉलोनी में जेवियर्स डे स्कूल बंद करने के आदेश को सही मानते हुए इस पर मुहर लगा दी है। कोर्ट का मानना है कि रेजिडेंसियल एरिया में कोई भी प्रकार की गतिविधि की इजाजत नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने स्कूल प्रबंधन को वहां पढ़ रहे बच्चों को दूसरी ब्रांच में समायोजित करने के आदेश दिए है।

10.

बुर्का मामले को लेकर मवैया से चारबाग जा रही एक महिला का मेट्रो स्टेशन के गार्ड से विवाद हो गया। सुरक्षा गार्ड ने जब महिला को बुर्का हटाने के लिए बोला तो उस महिला ने इंकार कर दिया था। तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर महिला ने मेट्रो में सफर नहीं किया और टोकन वापस करके चली गई।