Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव की एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, इसकी वजह है कि शादी में जमकर पैसे लुटाए गए है. देवलहवा गांव के अफजाल और अरमान नाम के दो भाइयों की शादी बड़ी धूमधाम से की गई है. शादी के मौके पर जब नोटों की बारिश होने लगी तो सभी हैरान रह गए. जेसीबी और छत पर चढ़कर नोटों की खूब बारिश की गई. नोटों की बारिश का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में छत और जेसीबी पर चढ़कर  200 और 500 रुपये के नोट हवा में उड़ाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शादी में करीब 20 लाख रुपये बारात पर लुटाए गए हैं. वीडियो में लड़के के घर वाले नोटों की गड्डियों को कागज की तरह हवा में उछालते नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा था मानो यह कोई आम शादी नहीं बल्कि किसी राजा-महाराजा की शादी हो रही है. नोटों की बारिश के बीच बराती और ग्रामीण इसे लूटने के लिए उमड़ पड़े. शादी में ऐसा दृश्य था कि हर कोई इसे देखकर दंग रह गया.



नोट लूटने वालों की भीड़ ने खूब लूटे पैसे
आपको बता दें कि यह वीडियो सदर थाना क्षेत्र के देवलहवा गांव की है. शादी में बारात की रवानगी के दौरान लड़के के घरवालों ने करीब 20 लाख रुपए उड़ा दिए. जेसीबी और छत पर चढ़कर युवकों ने नोटों को हवा में कागज की तरह उड़ाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में छत और जेसीबी पर चढ़कर नोट हवा में उड़ाए जा रहे हैं. 


बताया जा रहा है कि शादी में करीब 20 लाख रुपए बारात पर लुटाए गए. वीडियो में लड़के के घर वाले नोटों की गड्डी को कागज की तरह हवा में उछालते नजर आ रहे हैं. नोटों की बारिश के बीच बराती और ग्रामीण इसे लूटने के लिए उमड़ पड़े. लोग इस शादी को शाही शादी का नाम दे रहे हैं. बहरहाल शादी समारोह में नोटों की बारिश का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.


सिद्धार्थनगर से चंदन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: UP ByPolls में अखिलेश के आरोपों के बीच EC का बड़ा एक्शन, चुनाव आयोग ने दिए ये निर्देश, कई अधिकारी सस्पेंड