आजमगढ़: अज्ञात हमलावरों कपड़ा व्यवसायी को उतारा मौत के घाट, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
आजमगढ़ के बरदह थानाक्षेत्र के बेलवान गांव में बेसो नदी के समीप गुरुवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी की सर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आजमगढ़, एबीपी गंगा। आजमगढ़ जिले के बरदह थाने के बेलवाना गांव में स्थित बेसो नदी पुल पर रात में अज्ञात हमलावरों ने सिर पर हमलाकर बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक जौनपुर जिले के जमुनीपुर गांव निवासी नरेंद्र यादव की मार्टीनगंज बाजार में कपड़े की दुकान है और वह प्रतिदिन की भांति गुरूवार की रात दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे इसी दौरान उनकी हत्या की गई।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया गया है। घटना के विरोध में आजमगढ़ के मार्टीनगंज बाजार में व्यापारियों ने विरोध में बाजार बंद कर दिया है। तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाने के जमुनीपुर गांव निवासी नरेंद्र यादव 40 पुत्र शामू यादव की दीदारगंज थाने के मार्टिनगंज बाजार में कपड़े की दुकान है। वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। बरदह थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव स्थित बेसो नदी पुल के पास अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर दिया।
सिर में गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गए। राहगीरों की नजर दुकानदार पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस घटना में लीपापोती कर रही है। मृत व्यापारी का मोबाइल गायब है और अगर हादसा होता तो हेलमेट भी टूटना चाहिए था जबकि वह सही सलामत है। बाइक भी सही सलामत स्टैण्ड पर खड़ी थी।