चमोली: चमोली में बादल फटने की घटना से हड़कंप मचा है. यहां तपोवन इलाके में ऋषिगंगा नदीं पर उफान गया जिसके चलते मलबा घाट बाजार में मकान व दुकानों में घुस गया. कई वाहन मलबे में दब गये. इसकी जानकारी मिलने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आलाअधिकारियों को तुरंत मदद पहुंचाने का निर्देश दिया. वहीं, सीएम ने कहा कि इस आपदा में घायल लोगों के इलाज का राज्य सरकार समुचित प्रबंध करेगी.
सीएम ने दिये निर्देश
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि, बेघर लोगों के लिये आवास व भोजन की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने ट्वीट करते हुये कहा कि नुकासन का आंकलन करते हुये पीड़ितों को उचित मुआवजा राशि दी जाएगी.
चमोली के डीएम ने दी जानकारी
इस बीच चमोली जिले की डीएम स्वाति भदौरिया ने जानकारी देते हुये कहा कि, रात तकरीबन आठ बजे तपोवन की ऋषिगंगा नदी का स्तर खतरनाक तरीके से बढ़ गया, जिसके चलते एनटीपीसी के प्रोजेक्ट पर चल रहा काम रोक दिया गया. वहीं, गांव वालों को भी सतर्क कर दिया गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन
बहराहल, मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. हालांकि, कई लोग यहां से सुरक्षित स्थानों की तरफ चले गये थे. मौके से कई लोगों को सुरक्षित निकाल कर अन्य जगह पहुंचाया गया है.
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, बिनसर पहाड़ी पर तेज बारिश के बाद अचानक तेज धमाके के साथ बादल फटा और मलबे ने लोगों के घरों को अपनी चपेट में लिया.
ये भी पढ़ें.
Coronavirus in Uttarakhand: सांसद अनिल बलूनी ने दिए 50 लाख रुपये, खरीदे जाएंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर