देहरादून, एबीपी गंगा। प्रदेश के गढ़वाल क्षेत्र में बीती रात कई जगहों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने और भारी बारिश के कारण मां-बेटी की मौत हो गई जबकि कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। इसके अलावा दर्जनों मकानों, दुकानों, मार्गों और खेतों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बड़ी संख्या में मवेशी बह गये।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के थराली क्षेत्र में गुरुवार देर रात बादल फटने से तलोर और फल्दिया सहित आधा दर्जन गांवों में पानी के साथ भारी मलबा आ गया। मलबे में दबकर महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। फल्दिया गांव की पुष्पा देवी (29) और उसकी पांच वर्षीया पुत्री ज्योति के मलबे में दब गई थी। इसके अलावा, इन गांवों में कई मवेशियों के भी मरने की सूचना है। यहां कई सड़क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए तथा खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।


एसडीआरएफ, पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिये मौके पर पहुंच गये हैं। क्षेत्र के 10—12 परिवारों को पास ही के स्कूलों की इमारतों में स्थानांतरित कर दिया गया है।


टिहरी में भी फटा बादल
टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में बादल फटने से ठेला और थारती गांवों में भारी क्षति पहुंची। थारती में एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है। टिहरी जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में सामने आई एक दूसरी घटना में बादल फटने से एक गदेरे में बाढ़ आ गयी जिससे खेत और गांवों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये। दर्जनों मवेशियों के भी इस दौरान बहने की खबर है।


वहीं, रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र में भी बादल फटने से कुछ दुकानों तथा मकानों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में टीमें भेज दी गयी हैं और वहां राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।