Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) का गोरखनाथ मंदिर सोमवार को शहीदों की याद में जगमगा उठा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंदिर के भीम सरोवर क्षेत्र में दीपक जलाया. मुख्यमंत्री ने बाद में गोरखनाथ मंदिर परिसर में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. शाम को ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.


शहीदों की याद में जलाए 11 दीये 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही कार्यक्रम का उद्घाटन किया 11 हजार मिट्टी के दीयों की रोशनी से चमक उठा. उन्होंने भीम सरोवर के पास दीप जलाये और मुक्ताकाशी मंच पर सजे शहीदों के चित्रों पर फूल चढ़ाए.


रोशनी से जगमगा उठा गोरखनाथ मंदिर
इस कार्यक्रम का आयोजन भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से किया गया था. कार्यक्रम के दौरान पूरे मंदिर परिसर को मिट्टी के दीयों से रोशन किया गया. मंदिर परिसर के भीतर मुक्ताकाशी मंच पर देशभक्ति गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित इन प्रस्तुतियों को दर्शकों की उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली.


देशभक्ति गानों की दी गई प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष देशभक्ति और सांस्कृतिक गीतों और नृत्यों की प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया. सीएम योगी ने प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की. इस दौरान सीएम योगी सीएम योगी बेहद भावुक नजर आए. कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष लोक गायक राकेश श्रीवास्तव और डॉ रूप कुमार बनर्जी ने मुख्यमंत्री को टेराकोटा मिट्टी शिल्प की प्रतिमा भेंट की. कार्यक्रम में भोजपुरी के गायक और स्टार मनोज मिश्र मिहिर ने भगवान राम के अयोध्या में बन रहे मंदिर और योगी के भगवाधारी रूप पर प्रस्तुत गीत ने सबका मन मोह लिया.


ये भी पढ़ें: Ghazipur News: धान के खेत में खून से लथपथ मिली बच्ची, तीन दिनों से थी लापता, रेप की आशंका