Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश में हिंसा करने वाले लोग एंटी-सोशल एलीमेंट हैं. उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की है कि किसी भी किमत पर ऐसे लोगों को बर्दाशत नहीं किया जाए. सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. गहलोत दिल्ली में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.


सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- 'अगर मैं ये कहता हूं कि प्रधानमंत्री जी को चाहिए कि देश को संबोधित करें कि हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, हिंसा करने वाले चाहे किसी धर्म के लोग हों, हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई चाहे कोई हों, उनको मैं कंडेम करता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'हम सबको गर्व है कि हम हिंदू हैं. महात्मा गांधी ने भी यही कहा था कि हमें हिंदू होने का गर्व है. हिंदू होने के साथ हम सब धर्मों का सम्मान करते हैं. दूसरे धर्मों का सम्मान करने से समाज में प्रेम रहेगा. हिंसा नहीं होगी. देश विकास करेगा.'



गुलाबचंद कटारिया को लेकर कही ये बड़ी बात


सीएम गहलोत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, 'केंद्र की सत्ता में हिंसा को बढ़ावा देने वाले लोग हैं. सत्ता पक्ष हिंसा को रोकता है. पीएम को आगे आकर कहना चाहिए कि किसी भी कीमत पर हम हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे. लेकिन यहां उल्टी गंगा बह रही है.' वहीं, सीएम गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के रावण और सीता पर दिए बयान को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा- 'गुलाबचंद कटारिया ने पहले महाराणा प्रताप के बारे में बोला, अब रावण का उदाहरण देने के लिए माता सीता पर बयान दिया. मुझे लगता है कि उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा है.'


ये भी पढ़ें-


 Rajasthan News: NCPCR की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने लिया राजकीय अमृतकौर अस्पताल का जायजा, दिया यह निर्देश


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, धूलभरी आंधी व बूंदाबांदी की संभावना