सीएम योगी से तुलना पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
Devendra Fadnavis ने सीएम योगी को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिन्दुत्व का सबसे बड़ा पुरोधा बताया और उनकी दिल खोलकर तारीफ की.
CM Yogi Adityanth: महाराष्ट्र में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी तुलना बीजेपी के फायर ब्रांड नेताओं में खासतौर से सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हो रही है. जिस पर फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. एबीपी न्यूज को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने सीएम योगी से तुलना के सवाल पर जवाब दिया और कहा कि योगी जी का यूपी में बड़ा योगदान हैं, बीजेपी में ऐसे नेताओं की लंबी लिस्ट है.
देवेंद्र फडणवीस ने सीएम योगी को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिन्दुत्व का सबसे बड़ा पुरोधा बताया और उनकी दिल खोलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि "हिन्दुत्व को पोस्टर बॉय की जरुरत नहीं. हिन्दुत्व के सबसे बड़े पुरोधा जिन्होंने अपने काम से कि हिन्दुत्व क्या है ये अगर किसी ने दिखाया है तो वो हैं प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाया है.
पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की
उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति में जिन नेताओं को मंदिर जाने में भी अपराध बोध होने लगाता था. उनके लगता था कि उन्हें वोट नहीं मिलेंगे इसलिए वो मंदिर भी जाने से डरते थे. मुझे ऐसे लगता है कि एक अपनी संस्कृति, अपनी परंपरा इसका अभिमान हो इस प्रकार की परिस्थिति हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तैयार की है. जहां तक बीजेपी का सवाल मैं मानता हूं कि निश्चित रूप से योगी जी का एक बड़ा योगदान उत्तर प्रदेश में रहा है. हमारे कई बड़े-बड़े नेता है जिनका योगदान है. भारतीय जनता पार्टी में एक लंबी लिस्ट है.
अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में टिकट के लिए सपा में विवाद, BJP बोली- 'यही उनकी परंपर'
बीजेपी में अब सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ देवेंद्र फडणवीस को देखा जा रहा है. उनकी गिनती पीएम मोदी के बाद दूसरी पंक्ति के नेताओं में हो रही है. इस लिस्ट में सीएम योगी का नाम टॉप पर हैं तो दूसरे और तीसरे नंबर देवेंद्र फडणवीस और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा का नाम शामिल हैं, दिलचस्प बात ये हैं कि सीएम योगी और फडणवीस की उम्र में भी दो साल का ही फर्क है, यही नहीं दोनों नेता आरएसएस के करीबी माने जाते हैं और प्रशासन पर भी उनकी जबरदस्त पकड़ है.