CM on Population Law: उत्तराखंड (Uttarakhand) में जनसंख्या कानून (Population Law) को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का कहना है कि, इस मामले में सरकार लगातार काम कर रही है. अलग-अलग विभागों से इस पर जानकारी मांगी गई है. सरकार अन्य राज्यों के बिल का भी अध्ययन करेगी और किसी क्षेत्र विशेष में अगर संख्या बढ़ रही है, तो उसका भी अध्ययन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि, सभी विषयों पर पूरी तरह से अध्ययन करने के बाद ही इस पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी, जो भी उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण कानून है, सरकार उन पर काम कर रही है.
चीन सेना के अतिक्रमण के बारे में जानकारी नहीं
वहीं, चमोली जनपद के बाड़ा होती भारत-चीन बॉर्डर पर चीन की सेना के अतिक्रमण और भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान के मामले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि, सरकार को इस मामले की अभी कोई जानकारी नहीं है, अगर ऐसी कोई जानकारी आती है तो उसको मीडिया से भी साझा किया जाएगा इस मामले में सरकार केंद्र के साथ संपर्क में है.
देहरादून में रोजगार मेला
इसके अलावा राजधानी देहरादून के सेवा योजन कार्यालय के परिसर में मेगा शो स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया. इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग विकास मंत्री गणेश जोशी मौजूद रहे. इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार करने वाले लाभार्थियों को चेक भी वितरित किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि, स्वरोजगार के क्षेत्र में लोगों को लाभ देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोग विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि, स्वरोजगार योजनाओं का सरलीकरण के लिए कदम उठा रही है. लाभार्थियों का कहना है कि, अलग-अलग क्षेत्रों में वे काम कर रहे हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें.