Haridwar News: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी, प्रदेश की जनता को दी ये बड़ूी सौगात
Pushkar Singh Dhami: सीएम धामी ने रुड़की से जिला चिकित्सालय में लगने जा रही डायलिसिस मशीन का उद्घाटन किया. साथ ही 4 मोबाइल वैन को भी रवाना किया.
World Health Day: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने सबसे पहले पतंजलि योगपीठ में चल रही मुरारी बापू की राम कथा सुनी. इसके बाद मुख्यमंत्री ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. सीएम धामी ने रुड़की से जिला चिकित्सालय में लगने जा रही डायलिसिस मशीन का उद्घाटन किया. साथ ही 4 मोबाइल वैन को भी रवाना किया.
मुख्यमंत्री हर की पौड़ी पहुंचे जहां उन्होंने सोनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, श्री श्री रविशंकर और गंगा सभा द्वारा हर की पौड़ी पर सीएसआर फंड के तहत हर की पैड़ी क्षेत्र में हुए विकास कार्य के पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. जिसके बाद वे गंगा आरती में भी सम्मिलित होंगे.
यह भी पढ़ें: Dehradun: स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून के पलटन बाजार का हुआ बुरा हाल, मंत्री बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
वैक्सीनेशन में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहे वो सबसे पहले पतंजलि योगपीठ में आयोजित मुरारी बापू की राम कथा में पहुंचे. साथ ही कोरोना काल में वैक्सीनेशन के कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के सभी लोग स्वस्थ रहें इसके लिए उत्तराखंड सरकार प्रतिबद्ध है.
दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी हों इसके लिए सरकार प्रयासरत
उन्होंने कहा, स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार के लिए प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर निरंतर प्रयासरत है. प्रदेश के दूरस्थ से दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी हो इसके लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि आज यहां से उनके द्वारा 4 मोबाइल वैन को भी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. इसी के साथ रुड़की के सरकारी चिकित्सालय में डायलिसिस सेंटर की भी शुरुआत की गई.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में जो मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन है उसको भी जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि आज उन लोगों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने वैक्सीनेशन के कार्य में उल्लेखनीय कार्य किया है. अंत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं. किसी तरह की कोई कमी ना रहे इसके लिए उनके द्वारा लगातार बैठक की जा रही है. साथ ही आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना इसको लेकर सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: CM पुष्कर सिंह धामी बोले- उत्तराखंड में जल्द लागू होगा कॉमन सिविल कोड, PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात