Uttarakhand News: देहरादून के लोगों को नई सौगात मिलनेवाली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या के लिए रेल और हवाई सेवा शुरू करने का केंद्र सरकार से अनुरोध किया है. रेल और हवाई सेवा शुरू होने से देहरादून के लोगों को सीधे अयोध्या जाने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र भेजा है. पत्र के जरिए उन्होंने अयोध्या के लिए देहरादून से रेल और हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है. केंद्रीय रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि देहरादून से लखनऊ तक प्रस्तावित वंदे भारत रेल सेवा का विस्तारीकरण अयोध्या तक किया जाए.
सीएम धामी का केंद्र सरकार से अनुरोध
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होनेवाला है. ऐसे में प्रस्तावित रेल सेवा का विस्तार होने से उत्तराखंड आनेवाले तीर्थ यात्रियों को भी फायदा होगा. उत्तराखंड दौरे पर आए तीर्थ यात्री भी राम मंदिर का दर्शन करने अयोध्या तक जा सकेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के जरिए अयोध्या के लिए देहरादून से हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है.
रेल और हवाई सेवा शुरू करने की मांग
नागरिक उड्डयन मंत्री को भेजे गए पत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान उपलब्ध नहीं है. उत्तराखंड में देश-विदेश से श्रद्धालु तीर्थ यात्रा पर आते हैं. देहरादून से अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू होने पर उत्तराखंड आए लोगों को भी अयोध्या पहुंचने का मौका मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि देहरादून से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान की सुविधा नहीं होने के कारण तीर्थ यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
लोगों की सहूलियत को देखते हुए रेल और हवाई सेवा की मांग की जाती है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अनुरोध स्वीकार होने पर उत्तराखंड के लोगों को बड़ी राहत होगी. उत्तराखंड के लोग सीधे रेल और विमान से प्रभु राम का दर्शन करने अयोध्या बिना किसी मुश्किल के जा सकेंगे.