CM Eknath Shinde Ayodhya Visit: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अयोध्या में उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा का जिक्र करते हुए कहा की वह कहते हैं, रावण राज है ,हनुमान चालीसा का पाठ करने पर राजद्रोह का केस लगा कर जेल भेजने का पाप किया था, वह रावण है. यह राम जबकि वह साधुओं के हत्याकांड में खामोश बैठे थे. इसी के साथ उन्होंने यह ऐलान भी कर डाला कि श्रीराम के आशीर्वाद से बनी उनकी सरकार में ना तो साधु कांड हुआ न ही गरीबों का अपमान होगा .


एकनाथ शिंदे के साथ निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा भी अयोध्या पहुंचे थे. हनुमानगढ़ी पर उनकी मौजूदगी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला. दरअसल एकनाथ शिंदे उस मामले का जिक्र कर रहे थे जब लाउडस्पीकर विवाद में नवनीत राणा ने तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही थी. 


मुख्यमंत्री शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला
इसी के बाद नवनीत राणा को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें जेल भेज दिया गया था. उनके विधायक पति रवि राणा भी गिरफ्तार हुए थे. उसी मामले का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला और कहा कि जो कहते हैं कि रावण राज है मैं उनको कहूंगा कि नवनीत राणा और उनके पति दोनो जैसे हनुमान भक्तो को हनुमान चालीसा पाठ करने पर जेल भेजने का पाप किया था. जबकि जब साधुओं का हत्याकांड हुआ था तब वह खामोश बैठे थे .


'साधुओं की सम्मान करेंगे और उनकी रक्षा करेंगे'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जो कहते हैं रावण राज्य है, अब मैं उनको कहूंगा जैसे राम भक्त हनुमान जिनका हनुमान चालीसा पाठ करने वाले यह और इनकी अपने सांसद नवनीत राणा यह दोनों को देशद्रोह का कानून लगाकर जेल में डालने का पाप किया था वह रावण है या राम ये बताओ. जो साधुओं का हत्याकांड हुआ तभी वह चुपचाप बैठे थे लेकिन हमारी सरकार में ना तो साधु कांड हुआ और ना ही गरीब के साथ अन्याय होगा. हम साधुओं की सम्मान करेंगे और उनकी रक्षा करेंगे. मैं आपको बता रहा हूं कि अभी महाराष्ट्र में राम जी के आशीर्वाद से बनी सरकार वह काम कर रही है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम के अयोध्या दौरे को संजय राउत ने बताया 'स्पॉन्सर्ड', कहा- गद्दारों के साथ...