Eknath Shinde met CM Yogi Adityanath: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पहुंचे. अयोध्या दर्शन के बाद मुख्यमंत्री आवास पर दोनों मुख्यमंत्रियों की भेंट हुई. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ मंत्रियों का समूह भी मौजूद रहा. सीएम आवास पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उनकी टीम ने सीएम योगी के साथ रात्रि भोज भी किया.
शिंदे के नेतृत्व में मंत्रियों का समूह अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी के निमंत्रण पर राजधानी लखनऊ पहुंचा था. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने दल का स्वागत करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम हमारे पूर्वज होने के साथ ही इस देश की आत्मा है. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारते हुए देश में रामराज्य की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में अयोध्या विश्व की सबसे वैभवशाली नगर और वैश्विक तीर्थ का केंद्र बन रही है.
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए हजारों करोड़ की नई योजनाएं शुरू की गईं हैं. सड़कों का विकास हो रहा है और नए इन्फ्रास्ट्रक्चर बन रहे हैं. वहीं सीएम योगी से भेंट के दौरान महाराष्ट्र से आए मंत्रियों के समूह ने अपनी अयोध्या यात्रा के अनुभव को साझा किया. इसके साथ ही वहां हो रहे विकास कार्यों की सराहना की. महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारी आस्था के गौरव को पुनर्जीवित किया है. उनके नेतृत्व में प्रभु श्री राम की नगरी विकास के नए आयाम छू रही है. इसके बाद सीएम योगी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज का भी आयोजन किया.
राम मंदिर निर्माण का सपना अब हो रहा है पूरा
बता दें कि सीएम शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या दौरे पर आए. उन्होंने इस दौरान कहा कि मुझे खुशी है कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण का सपना अब पूरा हो रहा है.