Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मसूरी के टाउन पहुंचे जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस कार्यक्रम में उनके साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद थे. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि वो पीएम मोदी की कार्यशैली से बेहद प्रभावित हैं वो जिस तरह से देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं उन्हीं से प्रेरणा लेकर वो उत्तराखंड के लिए काम कर रहे हैं. इसके साथ ही धामी ने कॉमन सिविल कोड को लेकर भी एक बार बड़ी बात कही.


मसूरी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी


सीएम धामी जब मसूरी के टाउन हॉल पहुंचे तो बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल और भाजपा के सभी मोर्चाे के पदाधिकारियों ने विशाल फूल की माला पहना कर उनका स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने मसूरी की कई समस्याओं की जानकारी भी सीएम को दी और मसूरी में सब तहसील बनाने की मांग की.  इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सीएम धामी की सराहना करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश चौमुखी विकास कर रहा है. इसके साथ ही धामी ने तमाम समस्याओं का निवारण करने का भरोसा भी दिया. 


पीएम मोदी को लेकर कही ये बात


सीएम धामी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री की कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं. जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन में 20 घंटे काम करते हैं वो उन्हीं के पद चिन्हों पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी जिस तरह से देश के विकास के लिए लगातार प्रयासरस हैं उन्हें से प्रेरणा लेकर वो उत्तराखंड का विकास काम भी कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जनता को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड को जल्द लागू करने जा रही है. जिसे लेकर समिति का गठन कर दिया गया है. 


प्रदेश की योजनाओं पर दी जानकारी





सीएम धामी ने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार विकास के काम कर रही हैं. देश में एक परिवार से 2 बुजुर्गों को पेंशन देने का शासनादेश जारी हो गया है, वहीं स्वच्छता कर्मचारियों को 500 रुपये रोज देने का भी शासनादेश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास के लिए भी कई योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है. जिसमें मसूरी के भिलाड़ू स्टेडियम को बनाना, गढ़वाल धर्मशाला के लिए ₹1.5 करोड़ स्वीकृत किये जा चुके हैं.

 

डीएलएफ फाउंडेशन के कार्यक्रम में हुए शामिल

 

इसके बाद सीएम धामी उप जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए जहां डीएलएफ फाउंडेशन जिला अस्पताल को 2 करोड़ की लागत के सीटी स्कैन की मशीन भेंट की गई. डीएलएफ फाउंडेशन की सीइओ गायत्री पॉल ने कहा फाउडेशन द्वारा लगातार समाजिक कार्यो में बढ़चढ़ हिस्सा लिया जाता है जिसमें गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप देने का भी कार्य शामिल है. वहीं सीएम धामी ने सीटी स्कैन की मशीन से मसूरी समेत आसपास के इलाकों के लोगों को भी फायदा होगा.