Uttarakhand Politics: हल्दवानी में BJP कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे सीएम धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक सहित बड़े नेता रहे मौजूद
उत्तराखंड में बुधवार को बीजेपी कार्य़समिति की बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया. सीएम धामी बैठक के लिए एक दिन पहले ही हल्द्वानी पहुंच गए थे.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) में आज बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति (BJP Working Committee) की बैठक आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भी हिस्सा लिया. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा सहित प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं ने भी शिरकत की.
बीजेपी के कार्यकाल की झलक दिखाती प्रदर्शनी में हुए शामिल
बता दें कि सीएम धामी हाल ही में चंपावत (Champawat) विधानसभा सीट से विजयी घोषित हुए हैं जिससे बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खासा उत्साह है. धामी ने कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को हराया था. सीएम धामी मंगलवार को ही हल्दवानी पहुंच गए थे जहां उन्होंने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की पूर्व संध्या पर केंद्र में बीजेपी की सरकार के 8 साल पूरे होने के पर 'सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल' विषय पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था.
Gyanvapi Masjid में सर्वे के आदेश देने वाले जज को मिली धमकी, चिट्ठी Social Media पर वायरल
सीएम धामी ने इसको लेकर ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा, 'आज हल्द्वानी में 'प्रदेश कार्यसमिति' की बैठक की पूर्व संध्या पर मोदी सरकार के 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया.' इसके बाद उन्होंने बीजेपी के पदाधिकारियों से मुलाकात की और संगठन के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने की थी.
ये भी पढ़ें -