Char Dham Yatra 2024: सीएम धामी चारधाम यात्रा को लेकर हैं सख्त, चुनावी दौरे से लौटकर अधिकारियों के साथ की बैठक
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री सीएम धामी दिल्ली के चुनावी कार्यक्रम से वापस लौटकर आज उत्तराखंड पहुंचे. वहां सचिवालय में उन्होंने चारधाम यात्रा को लेकर शासन के उच्च अधिकारियों के साथ अहम बैठक की.
![Char Dham Yatra 2024: सीएम धामी चारधाम यात्रा को लेकर हैं सख्त, चुनावी दौरे से लौटकर अधिकारियों के साथ की बैठक CM Pushkar Dhami election tour returning held officials meeting said Now authority formed for journey ann Char Dham Yatra 2024: सीएम धामी चारधाम यात्रा को लेकर हैं सख्त, चुनावी दौरे से लौटकर अधिकारियों के साथ की बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/c1da151aa6672522b55c604531cbd6db1716205007472856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली के चुनावी कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद आज उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने वहां पर सचिवालय में चार धाम यात्रा पेयजल आपूर्ति और विद्युत आपूर्ति को लेकर शासन के अधिकारियों की अहम बैठक की. जिसमें उन्होंने चार धाम व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने और धामों में बिजली पानी आपूर्ति सुव्यवस्थित करने के लिए दिशा निर्देश दिए.
सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन इस बार यात्रा में बहुत ज्यादा श्रद्धालु आ रहे हैं. इसलिए पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं आदि व्यवस्थाओं को लेकर हमने बैठक की है. हमारी कोशिश है कि यात्रा सुचारू रूप से चले. ऑफलाइन पंजीकरण नहीं हो रहा है, जिन्होंने ऑनलाइन पंजीकरण किया है. अभी केवल वही यात्रा कर पाएंगे.
यात्रा के लिए बनेगा प्राधिकरण
सीएम ने कहा कि चार धाम यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए अब राज्य सरकार ने अधिकारियों को फील्ड में भेजने के साथ-साथ दूसरे विकल्पों पर भी काम करना शुरू कर दिया है. अब यात्रा के लिए प्राधिकरण बनाया जायेगा. जिसमे प्राधिकरण बनाने के लिए जरूरी संस्थाओं और विभागों से भी सुझाव लिए जायेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राधिकरण बनने के बाद यात्रा और सुव्यवस्थित हो जाएगी और यात्रा पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.
पूरे देश में मोदी जी की लहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं. आपको बता दे की कल ही मुख्यमंत्री की नई दिल्ली में दो जनसभा हुई. जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा देहरादून पहुंचने पर मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पूरे देश में इस समय मोदी जी की और भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है. ऐसे में लोगों में काफी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है. सीएम धामी ने कहा कि आज हर कोई लोकतंत्र के इस महायज्ञ में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपनी आहुति देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा युवक गिरफ्तार, भारतीय नौसेना की गुप्त सूचना को कर रहा था लीक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)