CM योगी की मां से ऋषिकेश AIIMS में मिलने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, पैर छूकर लिया आर्शीवाद
Uttarakhand News: यूपी के सीएम योगी की मां सावित्री देवी का इलाज ऋषिकेश स्थित एम्स में चल रहा है. सीएम पुष्कर धामी ने सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने आए तो सीएम योगी की मां से भी मुलाकात की.
![CM योगी की मां से ऋषिकेश AIIMS में मिलने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, पैर छूकर लिया आर्शीवाद CM Pushkar Dhami met CM Yogi Adityanath mother Rishikesh AIIMS knowing health he touched feet took blessings ann CM योगी की मां से ऋषिकेश AIIMS में मिलने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, पैर छूकर लिया आर्शीवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/ceb9a0a3a919beaa6afe3b7f986a3f7b1718515934311856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता पिछले कई दिनों से ऋषिकेश स्थित एम्स में इलाज कर रही है. उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था. आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से उनका हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता जी का कुशल से भी जाना और अस्पताल प्रशासन को हर संभव इलाज करने की हिदायत विधि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योगी आदित्यनाथ की माता के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है सावित्री देवी एम्स में भर्ती हैं. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एम्स पहुंचे थे जहां उन्होंने सावित्री देवी से मुलाकात कर उनसे उनका हाल-चाल जाना साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल प्रशासन को भी हिदायत दी के सावित्री देवी के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए. सीएम योगी की मां सावित्री देवी का काफी समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा है, जिनका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है.
ऋषिकेश एम्स में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी की माताजी से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2024
इस दौरान माताजी का इलाज कर रहे चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी प्राप्त की। pic.twitter.com/kG4pzBsxDr
15 मई को ऋषिकेश एम्स में एडमिट हुई थीं सावित्री देवी
इससे पूर्व भी सावित्री देवी ऋषिकेश एम्स में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर 15 मई को एडमिट हुई थीं. बहरहाल डॉक्टर की टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. उन के साथ योगी आदित्यनाथ की बहन भी मौजूद हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैतृक गांव ऋषिकेश से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर बसे यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में है. यहां उनकी बहन और माता सावित्री देवी परिवार सहित रहती हैं.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, प्रशासन को दिए ये निर्देश, 14 की हो चुकी है मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)