सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, पढ़ें किसे कौन सी मिली जिम्मेदारी
उत्तराखंड के नये चुने गये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों के विभागों के बंटवारा कर दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री ने एक दर्जन से ज्यादा विभाग अपने पास रखे हैं.
CM Pushkar Singh Dhami Alloted Portfolio to Ministers: उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा कर दिया है. इसके तहत मुख्यमंत्री के पास मंत्रिपरिषद कार्मिक एवं अखिल भारतीय सेवाओं का संस्थापन आवश्यक कार्य, सतर्कता स्वराज भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं जन सेवा, गृह, कारागार, नागरिक सुरक्षा, एवं होमगार्ड एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग अपने पास रखे हैं.
दर्जन भर से ज्यादा विभाग सीएम के पास
इसके अलावा राज्य संपत्ति, राजस्व, न्याय, तकनीकी शिक्षा, नागरिक उड्डयन वित्त वाणिज्य कर स्टांप एवं निबंधन और नियोजन, सचिवालय प्रशासन सामान्य प्रशासन औद्योगिक विकास खनन विभाग मुख्यमंत्री के पास रहेंगे.
सतपाल महाराज की बढ़ी जिम्मदारी
वहीं, मंत्री सतपाल महाराज को सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, जलागम प्रबंधन, भारत नेपाल उत्तराखंड नदी परियोजनाएं, पर्यटन संस्कृति एवं धर्मस्व, और लोक निर्माण विभाग दिया गया है. सतपाल महाराज के विभागों में बड़ा इजाफा किया गया है. इनमें लोक निर्माण विभाग शामिल किया गया है.
हरक सिंह रावत को ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग, इसके साथ-साथ वन पर्यावरण कौशल विकास, आयुष शिक्षा समेत 7 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. बंशीधर भगत को विधायी संसदीय कार्य, खाद्य नागरिक आपूर्ति मामले, शहरी विकास आवास सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी मिली है.
यशपाल आर्य के विभागों में आबकारी विभाग को जोड़ा गया है. इसके साथ-साथ परिवहन समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण निर्वाचन समेत 6 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.
बिशन सिंह चुफाल को पेयजल वर्षा संग्रहण ग्रामीण निर्माण और जनगणना का दायित्व सौंपा गया है. सुबोध उनियाल कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन, उद्यान एवं कृषि प्रसंस्करण, उद्यान रेशम विकास और जैव प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गई है.
गणेश जोशी के विभाग यथावत
अरविंद पांडे विद्यालय शिक्षा विद्यालय माध्यमिक, शिक्षा खेल युवा कल्याण पंचायती राज और संस्कृत शिक्षा की जिम्मेदारी. गणेश जोशी के पहले के विभाग यथावत रखे गए हैं, उनके पास सैनिक कल्याण औद्योगिक विकास एमएसएमई खादी एवं ग्रामोद्योग है. धन सिंह रावत को सहकारिता प्रोटोकॉल आपदा प्रबंधन उच्च शिक्षा चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी.
रेखा आर्य महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, पशुपालन दुग्ध विकास और मत्स्य पालन की जिम्मेदारी दी गई है. स्वामी यतीश्वरानंद को भाषा पुनर्गठन गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के साथ-साथ ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी मिली है.
ये भी पढ़ें.