Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं. तमाम राजनीतिक दल अपने ज्यादातर उम्मीदवारों के नामों को एलान भी कर चुके हैं. उत्तराखंड के सीएम और बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) खटीमा (Khatima Assembly Seat) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत (Harish Rawat) रामनगर सीट (Ram Nagar Assembly Seat) से चुनावी ताल ठोंक रहे हैं. जल्द ही दोनों बड़े नेता अपना नॉमिनेशन (Nomination) फाइल करेंगे, हरीश रावत ने अपने नामांकन पत्र भरने से पहले खास तैयारी भी की है. 


कब नामांकन करेंगे पुष्कर धामी और हरीश रावत


उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी 27 जनवरी यानी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, उनके साथ बीजेपी के बड़े नेता और उनके समर्थक भी होंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता हरीश रावत की बात करें तो वो 28 जनवरी को अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे. अपना नामांकन पत्र भरने से पहले हरीश रावत ने जनता तक पहुंचने का प्लान तैयार किया है. 27 जनवरी को जब धामी अपना नामांकन करेंगे. उस दिन हरीश रावत रामनगर में पदयात्रा कर अपना शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. 


उत्तराखंड में 14 फरवरी को होगा मतदान


उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट हैं. यहां पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा. चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है और अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं. बीजेपी जहां दावा कर रही है कि एक बार फिर राज्य में उनकी ही सरकार बनने जा रही हैं तो वहीं कांग्रेस भी कड़ी टक्कर देती दिख रही है. इन चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. 


यह भी पढ़ें-


Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर PM मोदी ने पहनी उत्तराखंड की टोपी, पुष्कर सिंह धामी ने जताया आभार


UP Election 2022: यूपी में कौन सी पार्टी बनाएगी अगली सरकार? राकेश टिकैत ने दिया जवाब