Uttarakhand Politics News: 6 अप्रैल 1980 को स्थापित भारतीय जनता पार्टी (Bharitya Janta Party) ने आज 43 सालों का लंबा राजनीतिक सफर तय कर लिया है. स्थापना दिवस कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून के बलबीर रोड स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही प्रदेश के तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, धन सिंह रावत और रेखा आर्य समेत बीजेपी से जुड़े तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश वासियों को हनुमान जयंती की भी शुभकामनाएं भी दीं. इसके साथी ही सीएम धामी ने कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस सेवाभाव से पार्टी की नींव रखी थी उसी सेवाभाव के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
हमारे कार्यकर्ता एक ध्येय के लिए काम करते हैं- सीएम धामी
सीएम धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी निरंतर सेवा भाव से राष्ट्र कल्याण की ओर अग्रसार है. 6 अप्रैल 1980 से लेकर आज तक की यात्रा राष्ट्र सेवा, राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए रही है. इस काल खंड में अनेकों निर्णय हुए हैं. हम भाग्यशाली हैं कि हम ऐसे संगठन के सदस्य हैं. इसमें राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम है. दूसरी पार्टी में भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी होते हैं और चुनाव के मुद्दे होते हैं. उनमें और हममें अंतर यह है कि हमारे लाखों-करोड़ो कार्यकर्ता एक ध्येय को लेकर काम करते हैं.'
सीएम धामी ने बीजेपी के स्थापना के पीछे गिनाया यह कारण
कार्यक्रम में सीएम धामी ने आगे कहा, 'ऐसा समाज जो वंचित था उसे कभी भी आगे लाने का काम नहीं किया गया, 55 साल और 60 साल तक एक पार्टी और परिवार का शासन रहा जो कि इन सभी के हितों की रक्षा करने के लिए था. उस दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अनुभव किया कि कांग्रेस की नीतियां लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं. सहायता, सरकार और शासन समाज के अंतिम छोर और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और तब तक यह नहीं पहुंचेगा जब तक ऐसा संगठन और सोच नहीं होगा और जागरूक करने का अभियान नहीं होगा.'
ये भी पढ़ें-