Dehradun News: सीएम धामी ने नाबार्ड के सेमिनार में की शिरकत, जानिए- लोगों के जीवन में बदलाव लाने और बजट पर क्या कहा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नाबार्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी और 2021-22 के लिए 28,528 करोड़ के बजट के आधार पर विभिन्न योजनाओं को शुरू किया जाएगा.
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून में नाबार्ड द्वारा आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया. इस दौरान सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आयोजित सेमिनार में किसानों की आय दोगुनी करने पर मंथन किया गया. इसके साथ ही नाबार्ड द्वारा किसानों को जिन योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है उसके बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.
सीएम धामी ने क्या कहा
आगामी वर्ष 2022 तक इसके लिए कार्य योजना भी तैयार की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नाबार्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी और 2021-22 के लिए 28,528 करोड़ के बजट के आधार पर विभिन्न योजनाओं को शुरू किया जाएगा. सीएम ने कहा कि सेमिनार में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए लोग आए हैं जिनके माध्यम से अपील की गई है कि वे राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के दूरस्थ इलाकों में रह रहे लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करें.
सीएम ने होम स्टे योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में इस तरह की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा क्रियान्वयन किया जा सके ताकि लोग रोजगार से जुड़ें. इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी लोगों को स्वावलंबी बनाया जा सकता है जो नाबार्ड के जरिए ही ऋण लेकर योजनाओं को शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Omicron Death: देश में ओमिक्रोन से दूसरी मौत उदयपुर में, पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन वजह से बुजुर्ग की गई जान