Uttarakhand Open University के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए CM धामी, ओमिक्रोन को लेकर कही ये बात
ओमिक्रान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि केंद्र से जिस प्रकार की रिपोर्ट सरकार के पास आई है, उसको देखते हुए उन्होंने मंत्रिमंडल के साथ सभी पहलुओं पर बैठक की है
Uttarakhand News: हल्द्वानी दौरे में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरुमीत सिंह ने आज उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के श्रेष्ठ छात्र छात्रों को प्रशस्ति पत्र और स्वर्ण पदक से सम्मानित किया. वहीं, ओमिक्रोन को लेकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का कहना है कि ओमिक्रोन को लेकर सभी लोगों को परिवार की तरह इसे एकजूट होकर हराना होगा और सोशल डिस्टेसिंग के मानकों का पालन करना होगा.
दीक्षांत समारोह को लेकर उनका कहना है कि उत्तराखंड की देवभूमि को सैन्य धाम के नाम से जाना जाता है और इस पावन भूमि में ज्ञान की पवित्र धारा प्राकृतिक अवलोकन कराती है और वहां के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.
ओमिक्रान को लेकर दी ये जानकारी
ओमिक्रान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि केंद्र से जिस प्रकार की रिपोर्ट सरकार के पास आई है, उसको देखते हुए उन्होंने मंत्रिमंडल के साथ सभी पहलुओं पर बैठक की है. जानमाल को कम नुकसान हो, उसके लिए सरकार लगातार नजर बनाए हुए हैं. वहीं, रोजगार मेले को लेकर उनका कहना है कि पूरे प्रदेश में सरकार रोजगार मेले का आयोजन कर रही है, जिससे युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल बैठक को लेकर उनका कहना है कि पूरे देश में बीआरओ के 24 सड़कों और उत्तराखंड की तीन पुलों का आज उद्घाटन किया गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी दौरे को लेकर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी आगमन को लेकर उनका कहना है कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड के प्रति अटूट लगाव रहा है और पिछले 5 सालों में करोड़ों की योजनाएं को केंद्र से उन्होंने स्वीकृति दी है. उनका कहना है कि हल्द्वानी में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री हजारों करोड़ों की योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास कर कुमाऊं को बड़ी सौगात देने वाले हैं और उनके दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है.
ये भी पढें-
Uttarakhand: विधानसभा चुनाव से पहले महिला अधिकारियों से परहेज ! प्राइम पोस्टिंग से हटाया गया