Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देहरादून के बाद अब उधम सिंह नगर जिले में नदी किनारे अवैध रूप से काट रहीं कॉलोनी पर बुल्डोजर गरजने लगा है. जिला प्राधिकरण की तरफ से उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में गोला नदी के निकट काट रही कॉलोनी में बनीं बुनियादों को ध्वस्तीकरण कर दिया गया. ‌इसके साथ ही नौ घरों के विद्युत कनेक्शन को विद्युत विभाग ने काट दिया. जिला प्राधिकरण के एक्शन के बाद से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. 


उधम सिंह नगर जिले किच्छा क्षेत्र पुराना बरेली रोड पर गौला नदी किनारे अवैध रूप से चल रही प्लॉटिंग पर जिला प्राधिकरण की छापेमारी कर बुलडोजर चलाया. जिला प्राधिकरण ने कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर कॉलोनी में बनाई गई बुनियादें, सड़क के दोनों तरफ बनाएं बाउंड्री को ध्वस्त किया गया है.


बुलडोजर एक्शन के बाद भूमाफियाओं में हड़कंप 


प्राधिकरण के निर्देश पर विद्युत विभाग ने कॉलोनी में बने नौ घरों के विद्युत कनेक्शन काट दिये. धामी सरकार के बुलडोजर एक्शन के बाद उधम सिंह नगर जिले में भू माफियाओं में हड़कंप मच गई है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि अवैध रूप काटी जा रही कॉलोनियों के खिलाफ आगे भी हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी.


जिला प्राधिकरण सचिव पंकज कुमार उपाध्याय ने बताया कि किच्छा के पुराना बरेली रोड पर नदी किनारे पांच एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है. आज जिला प्राधिकरण एवं प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सड़क के दोनों तरफ बाउंड्री, कई बुनियादें और अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि अवैध से बनाई जा रही कॉलोनियों के विरुद्ध आगे भी हमारा अभियान जारी रहेगा.


प्रशासन की कार्रवाई पर कॉलोनी वासियों ने उठाए सवाल


कॉलोनी वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब कॉलोनी काटती है तो अधिकारी सोए रहते हैं, लेकिन जैसे ही आम आदमी जमीन खरीदकर घर बना देते हैं, वैसे ही अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि पूरी कानूनी कार्रवाई के बाद हमें विद्युत विभाग ने क्नेक्शन दिये थे, लेकिन आज अचानक ही क्नेक्शन काट दिये हैं आखिर हम कहां जाएं.


(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: 'जनता को पता चल गया असली रामभक्त कौन?', फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने BJP को घेरा