Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा में फतह हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ताबड़तोड़ दौरे कर डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं और जनता से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं. इसी के तहत सीएम धामी ने थराली विधानसभा चुनाव में प्रचार किया. मंगलवार की सुबह वो हेलीकॉप्टर से यहां के कुलसारी क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान उनके साथ विधायक मुन्नी देवी शाह भी मौजदू थीं. धामी ने बाजार में पैदल ही प्रचार किया.


धामी का डोर-टू-डोर प्रचार


उत्तराखंड में भाजपा जहां जीत दोहराना चाहती है तो वहीं कांग्रेस भी हर हाल में सत्ता पर काबिज होना चाहती है. यही वजह है दोनों पार्टियों ने अपना पूरा जोर लगाया हुआ है. खुद सीएम धामी तमाम विधानसभाओं का दौरा कर रहे है और बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए डोर टू डोर वोट मांग रहे हैं. धामी ने थराली विधानसभा में पार्टी के उम्मीदवार भूपाल राम टम्टा के लिए वोट मांगे. इसके बाद मुख्यमंत्री थराली गए और यहां के बाजारों का पैदल भ्रमण किया. 


बीजेपी उम्मीदवार को लिए मांगे वोट


धामी ने जनता से अपील की कि मोदी जी को मजबूत करने के लिए बीजेपी प्रत्याशी को वोट करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों को 14 फरवरी के इंतजार है कि हम कब भाजपा के पक्ष में वोट करें. भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए जनता में बीजेपी के प्रति काफी उत्साह है. हम भारी वोटों से जीत रहे हैं. इसके साथ ही धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें आपस में ही कलह मची हुई है.


बीजेपी ने किया जीत का दावा


धामी के साथ थराली से बीजेपी प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा ने भी दावा किया कि हम इस सीट पर भारी मतों से जीत रहे हैं. हम जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर जा रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता जनता के बीच केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर जा रहे हैं और उनकी जानकारी दे रहे हैं.  


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव में चवन्नी के बाद अठन्नी की एंट्री, जयंत चौधरी को मंत्री महेन्द्र सिंह का जवाब


Uttarakhand Election: हरिद्वार में हरीश रावत ने बेटी अनुपमा के लिए मांगे वोट, जीत को लेकर किया बड़ा दावा