Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में राज्य में भारी बारिश की आशंका जाहिर करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके पहले सीएम धामी ने राज्य में हो रही भारी बारिश और नदी-नालों से हो रहे कटाव व भू-स्खलन के कारण चारधाम यात्रा पर 14-15 अगस्त 2023 तक रोक लगाने का निर्णय लिया है.
चारधाम यात्रा पर लगी दो दिन की रोक
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य में अतिवृष्टि के कारण कटाव व भू-स्खलन हुआ है, जिसके वजह से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं एवं स्थानीय व्यक्तियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है. इसलिए 14-15 अगस्त को चारधाम यात्रा रोक लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उस दौरान चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के लिये उपयुक्त स्थानों पर अस्थाई व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं.
बता दें कि इसके पहले सोमवार सुबह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में हो रही भारी बारिश के संबंध में शासकीय आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं वहां किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली. जनपद पौड़ी में अतिवृष्टि के कारण कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूँ. सीएम बोले कि SDRF और जिला प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुई हैं, साथ ही घायलों को समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं.
बैठक के दौरान भारी बारिश की वजह से सभी अधिकारियों, SDRF की टीमों एवं राहत एवं बचाव में लगे सभी दलों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के आदेश जारी किए गए हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में अत्यधिक बरसात से पैदा हर परिस्थिति की स्वयं भी मॉनिटरिंग कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें: