Uttarakhand News: अचानक आरटीओ दफ्तर पहुंचे सीएम धामी को देख मचा हड़कंप, लापरवाही पर आरटीओ सस्पेंड
CM Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज आरटीओ दफ्तर का औचक निरीक्षण किया, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. धामी ने देर से आने पर आरटीओ को सस्पेंड कर दिया.
CM Pushkar Singh Dhami Suspend RTO: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) आज अचानक सुबह-सुबह 10 बजे ही आरटीओ दफ्तर पहुंच गए. मुख्यमंत्री को अचानक आरटीओ के दफ्तर (RTO Office) में देखकर हड़कंप मच गया. सीएम धामी जिस वक्त विभाग में पहुंचे उस समय ज्यादातर कर्मचारी ऑफिस भी नहीं पहुंचे थे. यही नहीं खुद आरटीओ दिनेश पठोई (RTO Dinesh Pathoi) तक कार्यालय में मौजूद नहीं थे. आरटीओ दफ्तर की अव्यवस्था को देखकर पुष्कर धामी नाराज हो गए और उन्होंने आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया.
ऐसा था आरटीओ दफ्तर का नजारा
सीएम धामी जब आरटीओ के दफ्तर पहुंचे तो वहां दफ्तर के कर्मचारियों को भी समय पर कार्यालय में नहीं पाया. ज्यादातर कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंच पाए थे. और तमाम कुर्सियां खाली पड़ी हुईं थीं. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मौके पर ही मुख्य सचिव से बातचीत की और उसके बाद आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही उन कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जो दफ्तर नहीं पहुंचे थे. खबर के मुताबिक आरटीओ दफ्तर के करीब 14-15 कर्मचारी ऐसे थे जो वक्त पर कार्यालय नहीं आए थे.
सीएम धामी ने आरटीओ को किया सस्पेंड
दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी कर्मचारियों को वक्त पर आने के निर्देश दिए है. बावजूद इसके कई दफ्तरों से ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि कर्मचारी अपने समय पर नहीं पहुंच रहे हैं. जिसके बाद सीएम ने खुद आज आरटीओ दफ्तर का औचक निरीक्षण किया. पुष्कर सिंह धामी को अचानक दफ्तर में देखकर एआरटीओ द्वारिका प्रसाद भी हैरान रह गए. जब उन्होंने दफ्तर के बाकी कर्मचारियों के बारे में सवाल किया तो वो कोई जवाब नहीं दे पाए. लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि सीएम ने दफ्तर का औचक निरीक्षण किया है और कई कर्मचारी मौके पर नहीं मिले इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई को निर्देशित किया गया है.
ये भी पढे़ं-
ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर मायावती का सरकार पर हमला, कहा- धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही BJP