Uttarakhand News: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंभीर हैं. उन्होंने सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित सड़कों की पहचान कर रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए. उन्होंने कहा कि चिह्नित मार्गों पर क्रैश बैरियर का शेष काम पूरी गुणवत्ता के साथ चारधाम यात्रा से पहले पूरा कर होना चाहिए.


सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री धामी गंभीर


ब्लैक स्पॉट पर नियमित रूप से रोड सेफ्टी ऑडिट किया जाए. पर्यटक स्थलों के आस-पास जहां पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, उन क्षेत्रों में वाहन चालकों के लिए डोरमिट्री की व्यवस्था भी की जाए. सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना लाइसेंस, नशे में वाहन चलाने वालों और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रभावी कार्ययोजना से उम्मीद है कि बहुत हद तक सड़क दुर्घटनाओं को रोक पाने में सफलता मिलेगी.


बैठक में अधिकारियों को दिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश


पुलिस, नगर निगम, एमडीडीए और जिला प्रशासन को लगतार कार्रवाई का मुख्यमंत्री धामी ने आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस सड़क किनारे अतिक्रमण को रोकने के लिए सघन अभियान चलाए. पुलिस और परिवहन विभाग की तरफ से यातायात प्रबंधन के लिए लगाए कैमरे का इंटीग्रेशन होना चाहिए. चिन्हित मार्गों पर क्रैश बैरियर के कार्यों की धीमी प्रगति पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई. उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि जन सुरक्षा से संबधित महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश नहीं की जाएगी. 


Uttarakhand: बीजेपी नेता कुंवर प्रणव चैंपियन ने मदन कौशिक के खिलाफ खोला मोर्चा, पार्टी ने थमाया नोटिस