CM Pushkar Singh Dhami In Haridwar: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार (Haridwar) दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने आज दिव्य प्रेम सेवा मिशन में चल रहे एक वर्षीय शिव अवतरण "सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन में शामिल होकर भगवान शिव की पूजा की और सभी की मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित (Indian Students Stranded In Ukraine) वापसी के लिए भी प्रार्थना की और बताया कि वो लगातार इसे लेकर विदेश मंत्रालय के संपर्क में बने हुए हैं.
सीएम धामी ने की पूजा अर्चना
हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के द्वारा 1 वर्ष का अनुष्ठान किया जा रहा है, जिसमें सीएम धामी शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मैं पूर्णाहुति के दिन यहां पहुंचा हूं और भगवान से प्रार्थना की है. कल शिवरात्रि भी है मैं सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि भगवान शिव सबके जीवन में हर प्रकार से उनको सुखी रखे, निरोगी रखें, और उनकी मनोकामनाएं पूरी करें. इससे पहले वो सुरेश्वसरी देवी भी गए थे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और कामना की कि मां हम सब पर कृपा करें सारे कार्य बिना विध्न बाधा के संपन्न हो जाए.
यूक्रेन में फंसे छात्रों पर दी प्रतिक्रिया
इसके साथ ही सीएम धामी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर भी प्रार्थना की. धामी ने बताया कि उनको लेकर हमने यहां पर नोडल अधिकारी बनाए हैं जो लगातार हमारे विदेश मंत्रालय से भी संपर्क में हैं, छात्रों के अभिभावकों से भी मैंने स्वयं संपर्क किया है. जो हमारे दूतावास से उनसे भी संपर्क कर रहे हैं और जो सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी संपर्क में है. हमारी सारी टीम लगी हुई है, हमारा प्रयास है कि सभी बच्चे सकुशल घर पहुंचे. वहीं 10 मार्च को उत्तराखंड चुनाव के नतीजों को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कोई संशय नहीं है हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बन रही है.
ये भी पढें-