Uttarakhand News: भारी बारिश की चेतावनी के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को अलर्ट किया, चार धाम यात्रियों से की गई ये अपील
CM Pushkar Singh Dhami Appeal: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में दो से तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है.
![Uttarakhand News: भारी बारिश की चेतावनी के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को अलर्ट किया, चार धाम यात्रियों से की गई ये अपील CM Pushkar Singh Dhami given direction to all departments after heavy rain alert in Uttarakhand ann Uttarakhand News: भारी बारिश की चेतावनी के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को अलर्ट किया, चार धाम यात्रियों से की गई ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/973e5c43cef69889e854a82282caeac7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Rain Alert: मौसम विभाग द्वारा 17 अक्टूबर रविवार से दो तीन दिन तक उत्तराखंड के चारधाम सहित अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन और सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग ने इस चेतावनी के बाद सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा कर रहे यात्रियों से भी अनुरोध है कि वे मौसम की चेतावनी को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनायें साथ ही अपील की गई है कि, इस अवधि में यात्रा करने से बचें.
In view of heavy rains in Uttarakhand, CM inquired about situation in the state from the Chief Secy. CM directed that police, SDRF & other concerned personnel should be kept on high alert at sensitive places. He said that special care should be taken on Char Dham Yatra route: CMO pic.twitter.com/hl95l7jROS
— ANI (@ANI) October 17, 2021
केदारनाथ यात्रा को रोका गया
मौसम विभाग के दो दिन के हाई अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अस्थाई तौर पर केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है. तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग में रोका जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा विभिन्न पड़ावों पर भी पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें तैनात हैं, जो यात्रियों को मौसम की जानकारी दे रहे हैं. अब मौसम सामान्य होने पर यात्रा को खोला जायेगा.
ये भी पढ़ें.
आगरा: जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सामूहिक मुंडन कराकर प्रदर्शन किया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)