Uttarakhand: उत्तराखंड में अब जमीन खरीद पाना नहीं होगा आसान, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बनाया ये प्लान
Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में जमीन खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं होगा। लोगों का पहले वेरिफिकेशन कराया जाएगा. जमीन लेने का मकसद भी जाना जाएगा.
![Uttarakhand: उत्तराखंड में अब जमीन खरीद पाना नहीं होगा आसान, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बनाया ये प्लान CM Pushkar Singh Dhami government made this plan Uttarakhand not be easy to buy land Uttarakhand: उत्तराखंड में अब जमीन खरीद पाना नहीं होगा आसान, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बनाया ये प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/511adf1224fc77b1592f45639ab031a31683256623692658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में जमीन खरीदना अब आसान नहीं होगा. जमीन से जुड़े हर तरह के फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. दरअसल गुरुवार को उत्तराखंड सरकार की कैबिनैट मीटिंग हुई. इस मीटिंग में जमीन के खरीद- फरोख्त से जुड़े मसले पर एक आध्यादेश लाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी. अब सरकार जमीन की खरीद- फरोक्त से जुड़े मसले पर अध्यादेश लाएगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मसले पर कहा "उत्तराखंड में जमीन खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं होगा। लोगों का पहले वेरिफिकेशन कराया जाएगा. जमीन लेने का मकसद भी जाना जाएगा. आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जमीन नहीं खरीद पाएं इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा. किसी गलत उद्देश्य से जमीन खरीदी जाती है, तो उस पर भी नजर रहेगी. शुक्रवार से ही इस पर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे."
मुख्यमंत्री ने एबीपी गंगा से की बात
यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट कमेटी के समय बढ़ाए जाने को लेकर एबीपी गंगा से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं. उनका कार्य बेहतर तरीके से हो इसलिए समय और बढ़ाया गया है. चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. खास तौर पर केदारनाथ यात्रा में पूरी नजर रखी गई है. सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि अभी मौसम खराब है जब ठीक हो जाए तभी लोग यात्रा करें. दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा " वो प्रधानमंत्री से मिले. उन्हें चार धाम यात्रा में आने का निमंत्रण दिया. साथ ही उन्हें चार धाम का प्रसाद भी दिया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने पिथौरागढ़ के आदि कैलाश नारायण आश्रम और चंपावत के मायावती आश्रम में आने का भी निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि राज्य को केंद्र की कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है. कुछ नई योजनाओं के लिए भी पीएम से मदद मांगी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)