Uttarakhand Foundation Day: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम धामी ने कहा कि इस बार राज्य स्थापना दिवस उत्तराखंड महोत्सव (Uttarakhand Mahotsav) के रूप में मनाया जाएगा, जो एक सप्ताह तक गांव स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक चलेगा. इसके साथ ही इस बार स्थापना दिवस पर उत्तराखंड गौरव सम्मान की भी शुरुआत होगी, जिसमें 5 लोगों को सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 सालों में उत्तराखंड में कई विकास कार्य हुए हैं. राज्य बनने के बाद ही उत्तराखंड में सड़कों की स्थिति बेहतर हुई है. हवाई कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर यात्रियों की क्षमता में इजाफा हुआ है और अगले 10 सालों में उत्तराखंड को उत्तम प्रदेश बनाएंगे.


वहीं, पौड़ी में भी 21वें राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू हो गई गई हैं. यहां कल मनाए जाने वाले राज्य स्थापना दिवस को लेकर स्वयं सहायता समूह के पहाड़ी उत्पादों के स्टाल रामलीला मैदान में लगे हैं, जिससे ऑर्गेनिक उत्पाद की खरीद जमकर हो सके और काश्तकारों को उनकी मेहनताना मिल सके. राज्य स्थापना दिवस की रूपरेखा भी जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है. तय की गई कार्यक्रम की रूपरेखा पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में राज्य स्थापना दिवस को मनाया जाए. इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ‘नए इरादे युवा सरकार‘ के तहत आयोजित कार्यक्रम प्रतीकात्मक ना होकर वास्तविक रूप से भव्य और उत्कृष्ट कोटी के हों, ऐसे उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.  


मुख्य विकास अधिकारी ने कही ये बात 


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर जनपद के अन्तर्गत उत्तराखण्ड आन्दोलन में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारी के परिवारजनों को तहसील स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के दिन प्रातः 7.45 बजे स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी और एनसीसी/एनएसएस/स्काउट गाइड द्वारा मार्च निकाला किया जायेगा. जबकि इसी दिन एजेंसी चौक में शहीद स्मारक में शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें :-


रामपुर पुलिस ने 24 घंटे में खोज निकाली कांग्रेस नेता की घोड़ी, जानें- क्या है पूरा मामला


UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का बड़ा एलान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव