Uttarakhand News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 17 सिंतबर के दिन अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान जहां उन्हें कई बड़े नेताओं ने जन्मदिन की ढेरों बधाई दी. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण’ के तहत 11 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र, चाबी और घरेलू सामान खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये के चेक दिए.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 25 स्वयं सहायता समूहों को भी चेक प्रदान किए. इस दौरान 10 समूहों को 75-75 हजार रुपये के सामुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ), पांच समूहों को 10-10 हजार रुपये के ‘रिवाल्विंग फंड’ और 10 अन्य समूहों को डेढ़ लाख से छह लाख रुपये के चेक प्रदान किये गये.
जरूरी सामान के लिए दिए पांच-पांच हजार रुपये
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को घर के बर्तन और अन्य जरूरी सामान के लिए पांच-पांच हजार रुपये दिए गए हैं लेकिन भविष्य में उन्हें छह-छह हजार रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए भगवान केदारनाथ और भगवान बद्रीविशाल से उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की और कहा कि हमारे बीच अनेक ऐसे परिवार हैं जिन्हें अपना खुद का घर मिलना किसी सपने के पूर्ण होने से कम नहीं है.
गरीबों के सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है सरकार: धामी
सीएम धामी ने कहा कि गरीबों को अपना पक्का घर देना योजना मात्र नहीं है बल्कि यह प्रदेश के एक-एक वंचित को इस बात का विश्वास देने की प्रतिबद्धता है कि सरकार उनके सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले नौ वर्षों में चार करोड़ से अधिक पक्के घर गरीब परिवारों को मिल चुके हैं जिनमें से करीब 70 प्रतिशत घर महिलाओं के नाम पर हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य में इस योजना के अंतर्गत अब तक कुल 36,229 आवासों का निर्माण पूर्ण करते हुए 609.24 करोड़ की धनराशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तान्तरित की जा चुकी है. बाद में, धामी ने यहां एक संस्थान में बेसहारा बच्चों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया.
यह भी पढ़ेंः
Haldwani News: स्कूल में खेलते-खेलते अचानक बेहोश हुआ छात्र, अस्पताल में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत, सामने आई ये वजह