Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
India Independence Day 2023: देशभर के साथ ही उत्तराखंड में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान सीएम धामी ने देहरादून में अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराया.
Independence Day 2023 Special: आज देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में तिरंगा झंडा फहराने के साथ ही प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराया है.
इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के साथ ही शहीदों को नमन किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना जीवन तक दांव लगाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार कर रही है.
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami hoisted the Tiranga at his residence in Dehradun this morning, on #IndependenceDay pic.twitter.com/dQUvuicWdV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 15, 2023
उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे विश्व में देश का मान-सम्मान लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि देशवासियों को आज के दिन यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि भारत को दुनियाभर में मजबूत बनाने के साथ ही दूनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बनाने के लिए अपना योगदान दें. इसके साथ ही सीएम धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "...On #IndependenceDay, I extend my greetings to everyone...The work to fulfil the dreams of freedom fighters is going on efficiently, under the leadership of PM Modi. The country is going ahead in all sectors. Let us all pledge… https://t.co/Rg8WEAtPs3 pic.twitter.com/iYWk31bnle
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 15, 2023
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराया और तमाम प्रदेश वासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि हमारा देश दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है. आने वाले समय में भारत एक बार फिर विश्व गुरू के रूप में स्थापित होगा.
यह भी पढ़ेंः