Independence Day 2023 Special: आज देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में तिरंगा झंडा फहराने के साथ ही प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराया है.


इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के साथ ही शहीदों को नमन किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना जीवन तक दांव लगाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार कर रही है. 






उन्होंने आगे कहा कि आज पूरे विश्व में देश का मान-सम्मान लगातार बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने कहा कि देशवासियों को आज के दिन यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि भारत को दुनियाभर में मजबूत बनाने के साथ ही दूनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बनाने के लिए अपना योगदान दें. इसके साथ ही सीएम धामी ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.






वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सरकारी आवास पर तिरंगा झंडा फहराया और तमाम प्रदेश वासियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि हमारा देश दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है. आने वाले समय में भारत एक बार फिर विश्व गुरू के रूप में स्थापित होगा.


यह भी पढ़ेंः


Varanasi News: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का जलवा! UP में पर्यटकों की पहली पसंद, जानें आंकड़ा