Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को पिथौरागढ़ पहुंच कर तैयारियों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. बीजेपी कार्यालय में सीएम धामी के अलावा सांसद अजय टम्टा, मंत्री गणेश जोशी, बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सीएम ने इस बैठक में कार्य़कर्ताओं से अपील की कि वे जिले से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर आएं.


सीएम धामी ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन के लिए पूरा उत्तराखंड प्रतीक्षा में रहता है और इस बार भी खुशी का माहौल है. उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड का तेजी से विकास हुआ है. केदार खंड के चारों धाम, ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश, कर्णप्रयाग रेलवे लाइन, केदारनाथ का पुर्ननिर्माण, बद्रीनाथ का मास्टर प्लान, देहरादून हवाई अड्डे का विस्तारीकरण, हेमकुंड और केदारनाथ दोनों जगह के लिए रोपवे का शिलान्यास सारे काम तेजी से हुए हैं.


राज्य में बही विकास की गंगा- सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा कि जिस प्रकार से विकास की गंगा बही है. लोगों के लिए सुविधा हुई है. पूरे देश भर से आने वाले तीर्थयात्री एक अच्छा अनुभव लेकर जाते हैं. उसका परिणाम है कि इस साल चार धाम यात्रा में 47 लाख लोग दर्शन कर चुके हैं. अभी यात्रा अवधि में एक महीने और 10 दिन का समय बचा हुआ है. पीएम मोदी का ज्योलिंकांग और पार्वती कुंड का दौरा प्रस्तावित है.


पीएम मोदी की यात्रा से बड़ेगा पर्यटन- सीएम धामी
उत्तराखंड के सीएम धामी ने कहा, ''प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के बाद पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड पूरे भारत और विश्व में चमकेगा. उन्होंने विकास के नौ रत्न हमारे राज्य को दिए हैं. उन नौ रत्नों में मानसखंड को शामिल किया गया है. पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज बनना है. ऐसे अनेकों कार्य आगे बढ़े हैं.टनकपुर से पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड का निर्माण होने से स्थानीय लोग और यहां आने वाले लोगों को बड़ी आसानी होती है. कुमाऊं में एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनना है.''


ये भी पढ़ेंUP News: पुलिस के लिए सिरदर्द बना था माफिया अशरफ का साला सद्दाम, बरेली से बदांयू जेल में शिफ्ट