Chardham Yatra 2023 News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को हरिद्वार दौरे पर है. हरिद्वार पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी का आशीर्वाद लेने पहुंचे, तो वहीं चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश विदेश से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील भी की कि जो यात्री चार धाम यात्रा पर आ रहे हैं, वह यात्रा के नियमों का पालन जरूर करें. बैठक में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई बीजेपी नेता भी शामिल हुए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमारा लक्ष्य यही है कि चार धाम यात्रा में आने वाली चुनौतियों का हम ठीक प्रकार से समाधान कर पाए. इस मौके पर सीएम के साथ कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे. चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा के जो नियम होते हैं, सभी यात्रियों को उसका पालन करना चाहिए क्योंकि स्वच्छ उत्तराखंड है और उत्तराखंड का पानी पूरे देश में जाता है.
साधु-संत इस फैसले का कर रहे स्वागत
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे और उनके द्वारा हरिहर आश्रम में आदि पीठ मैं पूजा अर्चना की और साधु संतों का आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री से हमारी अध्यात्मिक चर्चा हुई है, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध मजारों पर कार्रवाई के बयान के बाद साधु संत भी इसका स्वागत कर रहे हैं. अवधेशानंद गिरि का कहना है कि यह स्थिति आज पूरे देश में हो रही है, यह देश के लिए गलत है क्योंकि देश की परंपरा और संस्कृति इससे प्रभावित नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दिशा में अच्छा कार्य कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-