Uttrakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बागेश्वर जिले के कपकोट विधानसभा क्षेत्र में 27 करोड़ 31 लाख रूपयों की 89 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कपकोट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का लोकार्पण करने के साथ ही 20 बेड के चिकित्सालय भवन का भी शिलान्यास किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने कांडा में कांडा महोत्सव का भी शुभारंभ किया.
पलायन रोकने का प्रयास कर रहे- धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपकोट के केदारीबगड़ मैदान में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, पहाड़ से पलायन रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. गांवों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. अगले एक दशक में उत्तराखंड राज्य को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जाएगा. यह सपना मोदी जी ने देखा है, जिसे हमें मिलकर पूरा करना है. उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बागेश्वर से उनका काफी पुराना नाता है. यहां के दोनों विधायक काफी सक्रिय रहते हैं.
सीएम ने कहा कि भाजपा हमेशा जनता से किए गए वादों को पूरा करती है. उन्होंने कहा कि हमारे फैसले हमेशा उत्तराखंड के हित में रहे हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पांच सालों में उत्तराखंड के विकास के लिए एक लाख करोड़ की योजनाओं का लाभ दिया है. उन्होंने कहा कि उज्वला योजना हो या आयुष्मान योजना हो ये सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन है.
भर्तियों पर काम कर रहे-धामी
धामी ने राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यो की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सभी घोषणाओं को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि रोजगार को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. पुलिस भर्ती हो या अन्य भर्तियां हों उनपर लगातार काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड 25वें वर्ष में प्रवेश करेगा तब हम भारत के सर्वश्रेष्ठ राज्य होंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कपकोट के विकास के लिए किए गए लोकार्पण और शिलान्यास से युवा वर्ग काफी खुश नजर आया. युवाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा कपकोट जैसे दुर्गम क्षेत्र के लिए आज जो योजनाओं की घोषणाएं की गई उससे कपकोट का विकास जरूर होगा.
ये भी पढ़ें: