Uttarakhand News: सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के टिहरी जिले में सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर रोप-वे सेवा शुभारंभ किया. रोप-वे की क्षमता लगभग 500 व्यक्ति प्रति घंटा है.
![Uttarakhand News: सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा CM Pushkar Singh Dhami inaugurated ropeway service for Surkanda Devi temple in Tehri Uttarakhand News: सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/01/a89c285d639d3382a817472ab00c8858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के टिहरी जिले में सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर रोप-वे सेवा शुभारंभ किया. पांच करोड़ रुपये की लागत से बना 502 मीटर लंबा सुरकंडा रोप-वे शुरू होने से श्रद्धालु कद्दूखाल से मात्र 5 से 10 मिनट में सुगमता पूर्वक मां सुरकंडा देवी के मंदिर तक पहुंच जाएंगे और उनके दर्शन कर सकेंगे. रोप-वे की क्षमता लगभग 500 व्यक्ति प्रति घंटा है. उत्तराखंड के गठन के बाद यह पहली महत्वपूर्ण रोप-वे परियोजना है जिसका निर्माण राज्य पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है.
पर्वतमाला योजना के तहत पूरी की जा रही हैं परियोजना
मां सुरकंडा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद धामी ने कहा कि मंदिर के लिए रोप-वे सेवा शुरू होने से श्रद्धालुओं को दर्शन करने में सुगमता होगी और स्थानीय लोगों की आजीविका भी बढ़ेगी. रोप-वे को यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए प्रदूषण मुक्त यातायात का प्रमुख साधन बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा केंद्र की पर्वतमाला योजना के तहत विभिन्न रोप-वे परियोजनाएं पूरी की जा रही हैं.
Hardoi Road Accident: कार और ऑटो की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक
राज्य में दिया जा रहा है प्रर्यटन को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में धार्मिक पर्यटन के साथ ही साहसिक (एडवेंचर) पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टिहरी में करीब 42 वर्ग किलोमीटर में फैली विशालकाय झील में विभिन्न साहसिक जलक्रीड़ाओं का संचालन किया जा रहा है और पर्यटन से संबंधित अन्य गतिविधियों की योजना बनाई जा रही है.धामी ने टिहरी की जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव के क्षेत्र में स्थाई हेलीपैड के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने को भी कहा. प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मां सुरकंडा के लिए रोप-वे सेवा शुरू होने से यहां श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)