(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM धामी ने पांचवे राज्य स्तरीय ओलंपिक गेम्स का किया शुभारंभ, कहा- 'खेल को बढ़ावा दे रही सरकार'
Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर जनपद में पांचवां राज्य स्तरीय ओलंपिक गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मनोज सरकार स्टेडियम रुद्रपुर पहुंचकर शुभारंभ किया.
Uttarakhand Olympic Games: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में पांचवां राज्य स्तरीय ओलंपिक गेम्स का आयोजन किया जा रहा है, गेम्स के दूसरे दिन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनोज सरकार स्टेडियम रुद्रपुर पहुंचकर विधिवत शुभारंभ किया. शुभारंभ से पहले सीएम धामी देहरादून से रुद्रपुर पुलिस लाइन पहुंचे. सीएम धामी ने रोड शो के दौरान खिलाड़ियों, छात्रों एवं स्थानीय लोगों का अभिवादन किया. सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के दिशा में लगातार काम कर रही है.
सीएम धामी ने पुलिस लाइन से मनोज सरकार खेल मैदान तक का रोड़ शो किया, इस दौरान सीएम धामी का स्कूली छात्र छात्राओं, कुमाऊनी एवं गढवाली कलाकारों ने जोरदार स्वागत किया. सीएम धामी पर जगह जगह पर स्थानीय लोगों एवं छात्र छात्राओं ने पुष्प वर्षा की. मनोज सरकार स्टेडियम पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं ओलंपिक का ध्वजारोहण कर खेल का शुभारंभ किया. इसके बाद सीएम धामी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि, डबल इंजन की सरकार प्रदेश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सरकार द्वारा युवा खिलाड़ियों के लिए नई नई योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. खेल के क्षेत्र में युवाओं को निखारने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से स्टेडियम से लेकर स्पोर्ट्स की पढ़ाई के लिए कॉलेजों का निर्माण कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को जनवरी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है, हमारा प्रयास रहेगा कि मेजबानी ऐसी हो कि पूरे देश में इसकी चर्चा हो. इसके साथ ही हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों के पास अवसर है कि इस खेल महोत्सव में अच्छा प्रदर्शन कर देश स्तर पर अपनी जगह बना सकते हैं.
(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: संभल रेप पीड़िता कांड में नामजद आरोपियों को पुलिस ने दी क्लीन चिट, गोली मारकर हुई थी हत्या