उत्तराखंड के लोगों के लिए दिल्ली में धामी सरकार का तोहफा, पारंपरिक शैली में इमारत तैयार, मिलेगा खास व्यंजन
Uttarakhand Bhavan in Delhi: अब दिल्ली में भी आप उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. यह सुविधाएं आपको दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड भवन में मिलेगी. इसका आज सीएम ने उद्घाटन किया.
Uttarakhand News Today: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय राजधानी दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास के लोकार्पण में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में बीते दिनों अल्मोड़ा बस हादसे के मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि भगवान से कामना है कि इस हादसे में जो घायल हुए वह जल्द स्वास्थ्य हो जाएं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी लोगों को लंबे समय से प्रतीक्षा थी कि दिल्ली में उत्तराखंड निवास बनकर तैयार हो. उन्होंने कहा कि दिल्ली को देश का दिल का कहा जाता है, दिल्ली में नवनिर्मित इस भवन में उत्तराखंड की संस्कृति, कला और वास्तुकला की झलक देखने को मिल रही है. निश्चित रुप से इस निवास के माध्यम से एक नई पहचान मिली है.
दिल्ली में मिलेगा उत्तराखंड का स्वाद
अपने संबोधन में उत्तराखंड भवन की भव्यता की तारीफ करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "उत्तराखंड की लोक संस्कृति और लोक कला को बढ़ावा देने के लिए भवन में प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों को परोसा जाएगा, जिससे आगंतुक हमारी सांस्कृतिक धरोहर का स्वाद ले सकें साथ ही श्री अन्न, जैविक उत्पादों और उत्तराखंड में बने अन्य उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था की जाएगी."
सीएम धामी ने कहा, "आने वाले 9 नवंबर को प्रदेश अपने राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है." उन्होंने कहा, "उत्तराखंड निवास का उद्घाटन इस गौरवमयी अवसर पर प्रदेश के विकास और ‘श्रेष्ठ राज्य’ के संकल्प को गति प्रदान करने का प्रतीक है."
'भवन में उत्तराखंड की अद्वितीय छाप'
नवनिर्मित उत्तराखंड लोकनिर्माण भवन के बारे में बताते हुए सीएम धामी ने कहा, "यह निवास स्थान उत्तराखंड के अद्वितीय छाप अपने आप में संजोए हुए है. इसकी दीवारें पारंपरिक रुप से पहाड़ी शैली में सुंदर पत्थरों से निर्मित है, जो हमारे सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करने का काम करती है." उन्होंने बताया कि इस भवन के लोकार्पण से पहले पिछले दो सालों में वे यहां कई बार आ चुके हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सरकार की तारीफ करते हुए कहा, "हमारी सरकार ने पिछले कुछ सालों में कई नीतियों को सफलतापूर्व लागू किया है, जिससे राज्य का चहुंमुखी विकास हो." उन्होंने कहा, "सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में नीति आयोग ने जो इंडेक्स जारी किया है, उसमें पूरे देश में उत्तराखंड को पहला स्थान मिला है."
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में नहीं आ सकते हैं दूसरे धर्म के लोग? ओपी राजभर के बयान से मिले ये संकेत, जानें- क्या कहा?